5 Best Apps for Students: स्टूडेंट लाइफ में टाइम मैनजमेंट और नई स्किल सीखना बहुत जरुरी होता है,जिसके लिए उन बेहतरीन ऐप्स की जरूरत है जिससे वह लर्निंग, टाइम मैनजमेंट के साथ साथ अपनी फिजिकली बॉडी का भी ध्यान रख सके। स्टूडेंट के लिए नई भाषाएँ सिखना, मैथ सॉल्विंग ऐप, ग्रुप स्टडी के लिए Best App के बारे में डिटेल्स में बताया जाऐगा।इसलिए आइए इस लेख के माध्यम से आपको उन 5 Best Apps for Students के बारे में डिटेल्स में पढ़े जिससे स्टूडेंट को हेल्प मिलेगी।
1. Duolingo
Duolingo स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन एप है यह एक भाषा सिखने वाला एप है इसके माध्यम से आप दुनिया भर की भाषाएँ सीख सकते है। यह एप यूजर फ्रेंडली और इंटेरेक्टिव लेशन के साथ स्टूडेंट को नई भाषा सिखने में मदद करता है। इस से आप हिंदी, इंग्लिश,स्पेनिश, फ्रेंच,जर्मन, इटालियन, जापानी, चीनी, और अन्य भाषाएँ सीख सकते है। यह ऐप स्टूडेंट की स्किल को बढ़ाने में मदद करता है। इस ऐप को 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है, और यह ऐप बिलकुल फ्री है, Duolingo ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
2. Mathway
मैथ एक टिपिकल सब्जेक्ट है जिसमे ज्यादातर सभी स्टूडेंट को हल करने में परेशानी है तो आज हम इसका सोलुशन के लिए की बात करेंगे जो की एक best app है स्टूडेंट्स के लिए। Mathway एक मैथ प्रॉब्लम हल करने वालाा ऐप है जो स्टूडेंट्स को मुश्किल सवाल को हल करने में मदद करता है। यह सवाल का स्टेप बाए स्टेप उतर देता है जिसको स्टूडेंट को सवाल समझने में आसानी होनी है। यह इंटेरेक्टिव फीचर के साथ साथ यूजर फ्रेंडली है। इस ऐप को 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है। इस ऐप को आप एप्पल स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है।
3. Google Workspace for Education
Google Workspace for Education एक ऐप्स का समूह है जो स्पेशल एडुकेशन्स के लिए ही बनाये गये है इस समूह में Google sheet, Gmail, Google Meet, Google Docs, Google Drive, Google Calender इसके अल्वा और भी अन्य ऐप्स शामिल है। यह स्टूडेंट को ग्रुप में पढ़ने और डॉक्यूमेंट को शेयर करने और उसको रियल टाइम में एडिट करने में हेल्प करता है। Google Drive स्टूडेंट के लिए एक पर्सनल स्कूल बैग की तरह काम करता है जिसमे स्टूडेंट अपने pdf, file और अपने डॉक्युमेंट को लाइफटाइम के लिए सेव कर सकते है। आप ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
4. Sleep Cycle
स्टूडेंट लाइफ में ज्यादा थकान होने के कारण अच्छी नींद की बहुत जरूरत होती है जिससे के आज आपको एक आप के बारे में बताते है जिससे यह Sleep Cycle ऐप आपको बताएगा की आपकी डेली रूटीन में कितनी नींद की जरूरत है। Sleep Cycle app आप के स्लीपिंग हैबिट को समझ कर आपको सुबह तब उठाएगा जब आप अपनी सबसे हल्की नींद के चरण में होते हैं, यह आपको आराम और स्वस्थ महसूस करने में मदद करता है। यह आपकी नींद को एनालिसिस करता है। इस आप में आपकी चिंता को कम करने और आपके शरीर को आराम देने में मदद करने के लिए संगीत, कहानियाँ और ध्यान भी दिया गया है।
5. 2Do App
2Do स्टूडेंट के लिए एक बेहतरीन ऐप है जिससे स्टूडेंट अपने डेली लाइफ में टाइम मैनजमेंट कर सकते है। इस ऐप की मदद से आप अपने टास्क, लिस्ट, Finance लिस्ट और फ्यूचर में करने वाले काम को आसानी से लीख कर रख सकते है जिससे आपको फ्यूचर में करने वाले काम ध्यान में रहेंगे। इस ऐप को आप पैसे में खरीद कर यूज़ कर सकते है। इस ऐप को 1 लाख से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है। इस आप को आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
हमने इस आर्टिकल में 5 Best Apps for Students की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी Best ऐप्प्स के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Teligram Group को ज्वाइन करें।
अखिल कुमार फिल्मो का बड़ा शौक है. इसलिए kadakkhabar.com के एंटरटेनमेंट का जिम्मेदारी मैं सभालता हूँ. जितने भी मूवी, ट्रेलर,वेब सीरीज से जुड़े कंटेंट है, वो सभी लिखने की जिम्मेदारी हमारी है. मैं पिछले 3 सालों से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ और पिछले साल से kadak khabar के जुड़ा हूँ.