Bajaj Dominar 400 इस शानदार मोटरसाइकिल के जाने कीमत और फ़ीचर

Bajaj Dominar 400

Bajaj Dominar 400 : भारतीय बाजार में इस मार्च के महीने में बजाज की एक बाइक बहुत चर्चा में आ रही हैं जिसका नाम बजाज डोमिनार 400 हैं. यह बाइक भारतीय बाजार में 1 वेरिएंट और 2 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्घ हैं. और उसके साथ ही इस बाइक में 373 सीसी का इंजन दिए जाता हैं. और यह बजाज की तरफ से आने वाली बेहतरीन और शानदार स्ट्रीट बाइक हैं. अगर इस बाइक को आप खरीदने का विचार रहे हैं तो कम कीमत पर किस्तों पर खरीद सकते हैं. आगे इसकी और जानकरी गयी हैं. 

Bajaj Dominar 400
Bajaj Dominar 400

Bajaj Dominar 400 On road price

इस बजाज डोमिनार 400 के ऑन रोड कीमत की बात करें तो इस बाइक कीमत 2,76,094 लाख रुपया हैं. और उसके साथी यह मोटरसाइकिल मैं दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. और इस बाइक में तीन बेहतरीन कलर मिलते हैं. जैसे एक चारकोल ब्लैक, एक अरोड़ा ग्रीन. और इस बाइक का वजन 193 किलो का है. 

FeatureSpecification
Engine Capacity373.3 cc
Mileage – ARAI30 kmpl
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight193 kg
Fuel Tank Capacity13 litres
Seat Height800 mm
Highlight

Bajaj Dominar 400 Feature list

बजाज डोमिनार 400 मेंकुछ शानदार फीचर दिए जाते हैंजिनका फायदा आप इसशानदार मोटरसाइकिल को खरीदने के बाद उठा सकते हैं. जैसे यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर,  डिजिटल टेकोमीटर,डिजिटल ट्रिप मीटर, समय देखने के लिए क्लॉक, एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन, इसके और सारे फीचर में, एलईडीटेल लाइट, एलईडी हेडलाइट, जैसे बहुत से फीचर इस बाइक में दिए जाते हैं. और नीचे के टेबल में इसकी पूर्ण रूप से जानकारी दी गई है. 

Bajaj Dominar 400
Bajaj Dominar 400
FeatureDescription
USB Charging PortYes
SpeedometerDigital
TachometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
Gear IndicatorYes (an additional feature of the variant)
Trip IndicatorYes (an additional feature of the variant)
Tall VisorYes (an additional feature of the variant)
Hand GuardYes (an additional feature of the variant)
Engine Bash PlateYes (an additional feature of variant)
Leg GuardYes (an additional feature of the variant)
Carrier + Back StopperYes (an additional feature of the variant)
Navigation StayYes (an additional feature of the variant)
Saddle StayYes (an additional feature of the variant)
Seat TypeSplit
ClockYes
Passenger FootrestYes
Pass SwitchYes (an additional feature of safety)
Adjustable WindscreenYes (an additional feature of the variant)
Highlight

Bajaj Dominar 400 Engine specification

बजाज डोमिनार 400 पावर देने के लिए इसमें 373 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक का बेलवा इंजन प्रयोग किया जाता है. और इस इंजन की 40 PS साथ में 8800 rpm की मैक्स पावर को यह इंजन जनरेट करके देता है. और इस इंजन की मैक्स टॉक 35 Nm के साथ 6500 rpm की मैक्स टॉर्क यह इंजन जनरेट करता है.

Bajaj Dominar 400 Mileage

इस इंजन में 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती हैजो की इसको 27 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज निकाल कर के देती है.

Bajaj Dominar 400 Suspension and brake

बजाज डोमिनार 400 के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की तरफ 81 mm का टेलिस्कोप फोर्क सस्पेंशन दिया जाता है. और पीछे की और मल्टी स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन की सुविधा इसमें दी जाती है. और बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर ड्यूल चैनल एब्स के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है. 

Bajaj Dominar 400 Rivals

इस धाकड़ मोटरसाइकिल की टकराव मार्केट में KTM Duke 390, Triumph Speed 400,  Bajaj Dominar 250 जैसे बाइक से होता हैं.

यह भी पढ़ें-

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Scroll to Top