Benelli TRK 251 : भारतीय बाजार की और बेहतरीन बाइक चर्चा मे रही हैं इसका नाम Benelli TRK 251 हैं. यह बाइक एक एडवेंचर बाइक हैं यह बाइक भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. और यह बाइक 249 सीसी के इंजन सेगमेंट के साथ आती है. और इस बाइक में bs6 का इंजन दिया जाता है क्योंकि यह एक एडवेंचर और राइडिंग बाइक है.अगर इस होली के अवसर पर आप इसको खरीदने का विचार कर रहे हैं. तो आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है.
Benelli TRK 251 On road price
बेनेली की इस बाइक के ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इसके पहले वेरिएंट की कीमत 3,48,150 लाख रुपया हैं. और इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 164 किलो का है.
Feature | Specification |
Engine Capacity | 249 cc |
Transmission | 6 Speed Manual |
Kerb Weight | 164 kg |
Fuel Tank Capacity | 18 litres |
Seat Height | 800 mm |
Max Power | 25.47 bhp |
Highlight
Benelli TRK 251 EMI Plan
अगर इस होली के मौके पर आप इस मोटरसाइकिल को खरीदना का विचार कर रहे हैं. और आपके पास इतने नगर पैसे नहीं है. तो आप इसको कम किस्तों पर भी खरीद सकते हैं जिसमें की ₹33000 की डाउन पेमेंट करके अगले तीन सालों के लिए 6% ब्याज दर के साथ 8,904 हजार रुपए प्रति महीने की किस्त बनवा सकते हैं. और इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं.
Benelli TRK 251 Feature list
इस बेनेली बाइक की सुविधा की बात करें तो इसमें बेहद से फीचर दिए जाते हैं. जैसे की एक डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, समय देखने के लिए क्लॉक,एक डिजिटल टेकोमीटर, एक एलसीडी डिस्पले, और इसके और सारे फीचर मेंहैलोजन हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, टर्न सिंगल लैंप, डीआरएल, लो ऑइल इंडिकेटर जैसे बहुत से फीचर इसमें दिए जाते हैं और इसकी और जानकारी नीचे के टेबल में दी गई है.
Feature | Type |
Speedometer | Digital |
Tachometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Odometer | Digital |
Seat Type | Split |
Body Graphics | Yes |
Clock | Yes |
Passenger Footrest | Yes |
Pass Switch | Yes |
Display | Yes |
Highlight
Benelli TRK 251 Engine specification
बेनेली की इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसको पावर देने के लिए 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर का बलवा का इंजन प्रयोग किया गया हैं. जो कि इसको 21.1 Nm के साथ 8000 rpm की मैक्स टॉर्क पावर यह इंजन जनरेट करके देता है. इसकी मैक्स पावर 25.8 PS के साथ 9250 rpm की मैक्स पावर यह इंजन जनरेट करता है. इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं. और उसके साथ ही इसकी मैक्स स्पीड 148 प्रति घंटे की बताई गयी हैं. और उसके साथी इस बाइक 18 लीटर की बड़ी फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है.
Benelli TRK 251 Suspension and brake
बेनेली की इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की और टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ टेलीस्कोपिक कोइल स्प्रिंग आयल डैम्प सस्पेंशन इसमें दिए जाता हैं. और उसके साथी इस बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है.
Benelli TRK 251 Rivals
इस बाइक की टकराव भारतीय बाजार में KTM 250 Adventure, Himalayan 450, BMW G 310 GS जैसी मोटरसाइकिल से इसका मुकाबला होता है.
इस पोस्ट को भी पढ़े :Top Powerful Bikes in India, Features and Specifications
इस पोस्ट को भी पढ़े : Triumph Daytona 660 Price In India, Features And Specifications
Hi, I’m Jatin, and I am working as a news writer. I write articles on various niches such as technology, finance, entertainment, and automobiles. I’m pursuing my graduation in mass communication.