5 Best Movies To Watch On International Women’s Day 2024: आज महिला दिवस के मौके पर आइए देखें कुछ ऐसी फिल्में, जिनमें महिलाएं ही असली हीरो हैं. पिछले कुछ समय में ऐसी फिल्मों का निर्माण काफी बढ़ गया है, और ये फिल्मों दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही हैं. ये कहानियां न सिर्फ मनोरंजक होती हैं, बल्कि महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती हैं. तो देर किस बात की, आइए देखते हैं ऐसी ही कुछ दमदार फिल्में.
5 Best Movies To Watch On International Women’s Day 2024 List
Movie | Actress | Character | Platform |
---|---|---|---|
Mom | Sridevi | Devaki | Netflix |
Darlings | Alia Bhatt | Wife | Not mentioned |
Mimi | Kriti Sanon | Mimi Rathore | Not mentioned |
Mrs. Chatterjee vs Norway | Not mentioned | Mother | Not mentioned |
Queen | Kangana Ranaut | Rani | Not mentioned |
मॉम (Mom)
मां-बेटी के प्यार की ताकत दिखाती है श्रीदेवी की फिल्म “मॉम”. ये फिल्म बताती है कि एक मां अपने बच्चों के लिए क्या कुछ कर सकती है. इस फिल्म में श्रीदेवी ने देवकी का किरदार निभाया है. आप ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Mom#mommovie #sridevi pic.twitter.com/2oBynFsPPk
— RVCJ Movies (@rvcjmovies) February 29, 2024
डार्लिंग (Darlings)
जरूर सुना होगा उन औरतों के बारे में जो पति के अत्याचार सहती हैं? आलिया भट्ट और शेफाली शाह की फिल्म “डार्लिंग्स” ऐसी ही एक औरत की कहानी है. फिल्म में आलिया पत्नी के किरदार में हैं, जो पति की ज्यादतियों से जूझ रही है. ये कहानी सिर्फ दर्द नहीं, बल्कि गुस्से और बदले की भी है. फिल्म में विजय वर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई है. तैयार हैं एक अलग तरह का किस्सा देखने के लिए?
darlings will remain alia’s most underrated film of her career and it deserved a theatrical release pic.twitter.com/dDBHBr3IN7
— ً🍉 (@kudmayi) February 10, 2024
मिमी (Mimi)
Kriti Sanon ने Mimi का किरदार निभाया है. ये फिल्म 2021 में रिलीज़ हुई थी. बड़े सपने लेकर चलने वाली Mimi Rathore (मिमी राठौर) इस फिल्म में यह जानने को मिलता है कि ज़िंदगी कभी-कभी ऐसे मोड़ ले लेती है, जिनका अंदाजा भी नहीं होता. माँ बनने का सुख देने का वादा लेकर Mimi एक विदेशी कपल की सरोगेट मदर बन जाती है. लेकिन इस रास्ते में Mimi को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, ये देखने के लिए ज़रूर फिल्म देखें.
kriti sanon as mimi maansingh rathore in mimi 2021 edit pic.twitter.com/5OOlkDSOjm
— @kritiloops (@krititeradrama) February 27, 2024
‘मिसेस चॅटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ (Mrs. Chatterjee vs Norway)
एक भारतीय मां की दिल दहला देने वाली लड़ाई, “मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे” (2023) फिल्म में देखने को मिलती है. साल 2011 में, नॉर्वे की चाइल्ड प्रोटेक्शन सर्विसेज उनके बच्चों को उनसे दूर ले जाती हैं. इस घटना से हिली हुई मां अपने बच्चों को वापस पाने के लिए कानूनी जंग लड़ने का फैसला करती है. ये सच्ची कहानी से प्रेरित फिल्म है, जो मजबूत मां-बच्चे के रिश्ते की ताकत को बयां करती है.
Mrs. Chatterjee vs Norway, who will win this fight?
— Zee TV U.K. (@zeetvuk) March 6, 2024
Watch the Big Premiere of ‘Mrs Chatterjee vs Norway’ on 9th March at 1 PM, only on #ZeeTVHD
Subtitles in English
Sky 709 | Sky Glass 714 | Virgin Media 809 | BT 394#ZeeTVUK @SkyUK @virginmedia @bt_uk @Rani_mukherji @jimSarbh pic.twitter.com/W2LoO97D5u
क्विन (Queen)
कंगना रनौत की फिल्म क्विन एक ऐसी लड़की पर आधारित है जो अकेले अपने हनीमून पर जाती है. जब उसका होने वाला पति उससे शादी करने से इंकार कर देता है, तो रानी आत्मविश्वास खोकर अकेले अपने हनीमून पर पेरिस और एम्स्टर्डम चली जाती है. अपने अकेले हनीमून के दौरान रानी को कई तरह के अनुभव हुए. इस फिल्म में कंगना के एक्टिंग को कई लोगों ने सराहा है.
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।
यह भी पढ़ें-
अखिल कुमार फिल्मो का बड़ा शौक है. इसलिए kadakkhabar.com के एंटरटेनमेंट का जिम्मेदारी मैं सभालता हूँ. जितने भी मूवी, ट्रेलर,वेब सीरीज से जुड़े कंटेंट है, वो सभी लिखने की जिम्मेदारी हमारी है. मैं पिछले 3 सालों से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ और पिछले साल से kadak khabar के जुड़ा हूँ.