Cult Ranger XR1 Review: आपको बता दे कल्ट एक इटालियन गैजेट्स निर्माता कम्पनी है, कम्पनी ने हालही में अपना एक तगड़ा स्मार्टवाच भारत में लांच किया है, जिसका नाम Cult Ranger XR1 है, इस स्मार्टवाच में 1.43 इंच का कलर AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है, जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी है, यह स्पोर्टी लुक के साथ आता हैं, जो इसे और आकर्षक बनाता है, इस स्मार्टवाच की कीमत ₹3,500 रखी गयी है, आज हम इस लेख में Cult Ranger XR1 Review और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे.
Cult Ranger XR1 Review
बात केर Cult Ranger XR1 Review के बारे में तो, यह स्मार्टवाच IP68 वाटर रेसिस्टेंट, डस्ट प्रूफ और स्क्रेच रेसिस्टेंट रेटिंग्स के साथ आता है, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कालिंग का फीचर मिलते है, जबकि इसमें WiFi और GPS जैसे फीचर्स नहीं मिलते है, जो की इस स्मार्टवाच के कीमत में कई कम्पनिया ये सारे फीचर्स देती है, यह वाच गोल आकार में स्पोर्टी लुक के साथ आता है, इसमें LED फ़्लैश लाइट भी दी जाती है, जिससे रात में ट्रेवल करते समय इसे आप टोर्च की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है.
Cult Ranger XR1 Specification
यह स्मार्टवाच मेन और वीमेन दोनों के है, इसे Android और IOS दोनों प्रकार के फ़ोनों से चलाया जा सकता है, यह तीन कलर आप्शन के साथ आता है, जिसमे ब्लैक, ग्रे और रेड कलर शामिल है, इसमें एक बड़ा बैटरी देखने को मिलता है, जो नार्मल यूसेज पर लगभग 8 दिनों का बैटरी बैकअप देगा, साथ ही इसमें वौइस् असिस्टेंट, इनबिल्ट माइक्रोफोन, इनबिल्ट स्पीकर और हार्ट रेट मोनिटर, SpO2 मोनिटर जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जाते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.
Category | Specification |
Shape | Circle |
Water Resistant | Yes, IP68 Water Resistant, Dust Proof, Scratch Resistant |
Display | 1.43 AMOLED, 466x466px |
Display Features | Always on Display |
Connectivity | Bluetooth 5.3, Bluetooth Calling |
Extra | Voice Assistant, Inbuilt Microphone, Inbuilt Speaker, |
Compatible OS | Android, IOS |
Battery | 300mAh |
Battery Backup | 8 Days |
Charging | Fast Charging Support |
Fitness Features | Heart Rate Monitor, SpO2 (Blood Oxygen) Monitor, Pedometer, Sleep Moniter, Reminder |
Sensors | Calorie Count, Step Count |
Extra Features | Alarm Clock, Stopwatch, Timer |
Cult Ranger XR1 Display
Cult Ranger XR1 में 1.43 इंच का कलर AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है, जिसमे 466x466px रेजोल्यूशन मिलता है, इसमें अधिकतम 700 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है, जिससे आपको इस स्मार्टवाच को आउटडोर यूज़ करने में कोई दिक्कत नहीं आने वाली है.
Cult Ranger XR1 Battery
कल्ट के इस स्मार्टवाच में 300mAh का लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जाता है, जो की नॉन रिमूवेबल है, कम्पनी का दावा है की इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद 8 दिनों का बैटरी बैकअप दे देती है. यह स्मार्टवाच फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
Cult Ranger XR1 Price in India
आपको Cult Ranger XR1 Review के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, बात करें इसके कीमत की तो यह स्मार्टवाच आपको e-commerce वेबसाइट अमेज़न पर ₹3,499 का मिल जायेगा.
हमने इस आर्टिकल में Cult Ranger XR1 Review, Price और Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.
यह भी पढ़ें-
Hi, I’m Yogesh Dhiman, and I am working as a news writer. I write articles on various niches such as technology, finance, entertainment, and automobiles. I completed my graduation in journalism and, now I’m doing blogging full time.