Fake Trading App: इस समय ट्रेडिंग एप्प के जरिये होने वाले धोकाधड़ी के केस काफी ज्यादा मात्रा में सामने आ रहे है, जिसके जिम्मेदार है फेक ट्रेडिंग एप्प, इस समय मार्केट में कई सारे फर्जी ट्रेडिंग एप्प देखे जा रहे है, जिसमे लोग निवेश करके भारी नुकसान का सामान कर रहे है, ऐसे में ये फर्जी एप्प कुछ दिनों तक लोगो को फायदा दिखाकर जोड़ते है, उसके बाद जब लोग भारी मात्र में निवेश करेने लगते है, तो ये एप्प फायदा की बजाए बस नुकसान दिखाकर यूजर्स को ब्रमित करने का काम कर रहे है, तो आज हम आपको बताएँगे की किस एप्प में आप निवेश कर सकते है.
Fake Trading App पर ट्विटर यूजर साइबर दोस्त ने हालही में अपने पोस्ट में जानकारी साझा करते हुए बताया है की Angel Guard जो की एक फर्जी ट्रेडिंग एप्प है, साइबर दोस्त ने अपने ट्विटर पोस्ट में बताया है की “ट्रेडिंग धोखाधड़ी का शिकार न बनें – ज्ञान से अपने आप को सशक्त बनाएं और निवेशों की सुरक्षा करें” आपकी जानकारी के लिए बता दे साइबर दोस्त ट्विटर हैंडल होम मिनिस्ट्री के अंतर्गत काम करने वाला साइबर सिक्यूरिटी विंग है, जो लोगो को ऑनलाइन हो रहे लूटपाट से लोगो को सतर्क रखता है.
Fake Trading App
इस समय इन्टरनेट पर कई सारे फर्जी ट्रेडिंग और सट्टा एप्प देखे जा रहे है, जिसमे से एक है Fake Trading App, ये एप्प ज्यादा कमाने के लिए ट्रेडिंग के नाम पर लोगो को लुटने का काम करते है, ये लोगो ज्यादा फायदा का लालच देकर अपने झांसे में फसते है, और ज्यादातर लोग फस भी जाते है, यहाँ तक इनकी प्रसिद्धी दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है, इस पर सरकार ने लोगो का साइबर दोस्त के जरिये जागरूक करने का काम रही है, अगर आप Angel Guard जैसे फर्जी ट्रेडिंग एप्प में निवेश करते है, तो सावधान हो जाइये, नहीं तो आप बड़े नुकसान में पद सकते है.
किस ट्रेडिंग एप्प में करें निवेश
ऑनलाइन ट्रेडिंग एप्प में कौन सा एप्प सुरक्षित है, ये जानना निवेशको के लिए बहुत जरुरी का है, इन्टरनेट पर चल रहे इसी तरह के स्कैम से बचने के लिए RBI का कहना है की Forex से सर्टिफाइड एप्प में ही निवेस करे, Forex दर्शाता है की यह एप्प RBI से सत्यापित है, हालही में RBI द्वारा 75 से ज्यादा फर्जी ट्रेडिंग एप्प बैन किये गये है, जिसमें न जाने कितने निवेसको का कितना धन बर्बाद हुआ होगा, इसलिए आप किसी भी एप्प पर निवेस करने से पहले यह जरुर देखे की क्या यह एप्प Forex से सर्टिफाइड है या नहीं.
हमने इस आर्टिकल में Fake Trading App की पहचान कैसे करें और उनसे कई बचे की सारी जानकारी विस्हैतार से साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें
यह भी पढ़ें-
- Best Loan App Fast Approval: अब किसी से उधार मांगने की जरूरत नहीं, बस कुछ ही घंटों में मिलेगा इन ऐप्स से लोन
- Best Credit Cards 2024: जानिए लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड्स के बारे में
अखिल कुमार फिल्मो का बड़ा शौक है. इसलिए kadakkhabar.com के एंटरटेनमेंट का जिम्मेदारी मैं सभालता हूँ. जितने भी मूवी, ट्रेलर,वेब सीरीज से जुड़े कंटेंट है, वो सभी लिखने की जिम्मेदारी हमारी है. मैं पिछले 3 सालों से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ और पिछले साल से kadak khabar के जुड़ा हूँ.