Long Hair Tips: कमर तक चाहिए मोटी चोटी तो प्याज को इन 4 तरीकों से लगा सकती हैं

बालों को लंबा बनाने के लिए आजमाकर देखें ये घरेलू उपाय.

Long Hair Tips प्याज के रस का सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो बालों पर कमाल का असर दिख सकता है. जानिए किस तरह प्याज को सिर पर लगाने से बालों की कायापलट हो सकती है. 

Hair Care: हेयर केयर यानी बालों की देखरेख में प्याज का इस्तेमाल कई अलग-अलग तरीकों से किया जाता है. प्याज का रस (Onion Juice) बालों के टूटने और झड़ने को कम करता है, इससे बाल समय से पहले सफेद नहीं होते हैं और बालों की ग्रोथ बढ़ती है सो अलग. प्याज के रस में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और सल्फर की अच्छी मात्रा होती है जो बालों को बढ़ाने में असरदार है. ऐसे में अगर आप बालों को लंबा (Long Hair) बनाना चाहती हैं तो यहां दिए तरीकों से प्याज के रस को सिर पर लगा सकती हैं. 

Long Hair Tips 11
बालों को लंबा बनाने के लिए आजमाकर देखें ये घरेलू उपाय.

लंबे बालों के लिए प्याज का रस | Onion Juice For Long Hair Tips

प्याज का रस बालों पर किस तरह लगाना है यह जानने से पहले प्याज का रस निकालने का तरीका जान लीजिए. एक प्याज लें और उसे या तो ब्लेंडर में डालकर पीस लें या फिर उसे कद्दू कस में घिसें. इसके बाद इस पिसे प्याज को निचोड़ें और कटोरी में रस निकालकर अलग कर लें. प्याज का रस तैयार है. इसे अब बालों पर अलग-अलग तरह से लगाया जा सकता है. 

पहला तरीका – बालों पर प्याज के रस को लगाने का पहला तरीका है कि इसे जस का तस ही लगा लिया जाए. प्याज का रस उंगलियों या फिर रूई पर लेकर बालों की जड़ों पर लगाएं और सिरों तक भी फैला लें. बालों को एंटीऑक्सीडेंट्स समेत कई गुण मिलते हैं और Long Hair होने लगते हैं सो अलग. 

दूसरा तरीका – नारियल के तेल (Coconut Oil) में प्याज का रस मिलाकर हेयर ग्रोथ ऑयल तैयार किया जा सकता है. एक कटोरी में नारियल का तेल लें और उसमें प्याज का रस डालकर तेल को पका लें. इस तैयार तेल से बालों की मालिश की जा सकती है और इसे हफ्ते में 2-3 बार बालों पर लगा सकते हैं. नारियल के तेल में प्याज के रस के अलावा प्याज को काटकर भी डाला जा सकता है. 

तीसरा तरीका – प्याज के रस से बालों के लिए हेयर मास्क (Hair Mask) बनाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए प्याज के रस में बराबर मात्रा में मिलाएं और मास्क तैयार करें. बालों पर इस मिश्रण को 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. Long Hair होने में तो मदद मिलेगी ही साथ ही बाल बेहद मुलायम हो जाएंगे सो अलग. 

बालों को लंबा बनाने के लिए आजमाकर देखें ये घरेलू उपाय. 12
बालों को लंबा बनाने के लिए आजमाकर देखें ये घरेलू उपाय.

चौथा तरीका – पीले मेथी के दानों में प्याज का रस मिलाकर हेयर मास्क लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच मेथी के दानों का पाउडर लें और उसमें एक प्याज का रस मिला लें. इस हेयर मास्क को बालों पर 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. महीने में 2 बार इस हेयर मास्क को बनाकर लगाया जा सकता है. 

Also Read ThisCan Braces Change Your Face Shape, लगवाने से पहले रखें ये 5 बातें ध्यान जानना है जरूरी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Scroll to Top