Honor X50 pro price in India: 12GB रैम और 5800mAh बैटरी के साथ आएगा यह स्मार्टफ़ोन!

Honor X50 pro price in India

Honor X50 Pro price in India: हॉनर कंपनी आए दिन इंडियन मार्किट में स्मार्टफोन लॉच कर रही है। इसके साथ ही हॉनर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने एक और नए मोबाइल को इंडियन मार्किट में उतारने वाली है। जिसका ब्रांड नाम Honor X50 Pro है और इसकी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर लीक हो गए है। बताया जा रहा है इस हैंडसेट में 6.78 इंच की अमोलेड डिस्प्ले, 108MP का बैक पैनल पर प्राइमरी कैमरा और 5800mAh बैटरी के साथ 35W का C- टाइप फास्ट चार्जिंग दिया जाएगा।

हॉनर एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है और हॉनर इस स्मार्टफोन को चीन में 6 जनवरी 2024 को लॉच कर चुकी है। और अब इसे इंडियन मार्किट में लॉच करेगी। इस लेख में हम Honor X50 pro price in India, स्पेसिफिकेशन और इस के अन्य फीचर के बारे में जानकारी साँझा करेंगे।

Honor X50 pro price in India

अगर Honor X50 Pro Price in India के बारे में बात की जाये तो कम्पनी ने इस फ़ोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 33,000 – 35,000 रूपये के लगभग रखी गयी है।

Honor X50 Pro Launch Date

Honor X50 Pro Launch Date की बात की जाये तो हॉनर कंपनी ने X50 सीरीज के इस स्मार्टफोन Honor X50 Pro को चीन में लॉच कर दिया है लेकिन इंडियन मार्किट में इस स्मार्टफोन को कंपनी इस स्मार्टफोन को इस के अंत में दिसंबर में लॉच कर सकती है।

Honor X50 pro specification

CategoryDescription
General
Android Version: v14
Thickness: 8 mm
Weight: 192 g
In Display Fingerprint Sensor
Display
Screen Size: 6.78 inch, AMOLED
Resolution: 1220 x 2652 pixels
Pixel Density: 431 ppi
Curved Display
Refresh Rate: 120 Hz
Display Type: Punch Hole
Camera
Rear Camera: 108 MP + 2 MP Dual
Video Recording: 4K @ 30 fps UHD
Front Camera: 8 MP
Technical
Chipset: Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1
Processor: Octa Core, 3.2 GHz
RAM: 12 GB + 8 GB Virtual RAM
Internal Memory: 256 GB
Memory Card: Not Supported
Connectivity
Network: 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth: v5.2
WiFi: Yes
NFC: Yes
USB-C: v2.0
IR Blaster: Yes
Battery
Battery Capacity: 5800 mAh
Fast Charging: 33W
Reverse Charging: 7.5W

Honor X50 Pro Display

Honor X50 Pro में 6.78 इन्चेस की Amoled की एक बड़ी स्क्रीन दी गयी है, इस के आलावा इस स्मार्टफोन में 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 1220×2652 px का रेगुलेशन मिलता है। इस के साथ इसमे 431 ppi का पिक्सल डेन्सिटी मिलता है। इस के साथ इस में पंच होल डिस्प्ले और साथ में बज़्ज़ल लेस डिस्प्ले दी गयी है। डिस्प्ले में 680nits पीक ब्राइटनेस भी दिया गया है। जिससे धूप में भी आसानी से मोबाइल को ऑपरेट कर सकते है। जो इस की लुक को और बेहतरीन बनाता है। इस स्मार्टफोन की लुक Honor 100 Pro जैसी है।

Honor X50 Pro Processor

Honor X50 Pro में दमदार प्रोफॉर्मेन्स के लिए इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1का चिपसेट प्रोसेस्सर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Andriod v14 पर आधारित है। यह प्रोसेस्सर मोबाइल को ओवरहीट और हैंग होंने से बचाता है।

Honor X50 Pro Camera

Honor X50 Pro में Camera के डिज़ाइन बहुत ही प्रीमियम लुक दी गयी है इसमें बैक पैनल में सर्किल में ड्यूल कैमरा दिया गया है इसमें 108MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ लैंस दिया गया है ।

Honor X50 pro Camera

तो वही फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है इसके साथ में इसके रियर कैमरा से 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @30 fps और सेल्फी कैमरा से 1920×1080 @30 fps से विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Honor X50 Pro RAM and Storage

Honor X50 Pro में अगर रैम और स्टोरेज की बात की जाये तो यह स्मार्टफोन 12 GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ मिल सकता है।

Honor X50 Pro Battery & Charge

Honor X50 Pro इस स्मार्टफोन में दमदार बैटरी दी है इसमें कंपनी ने 5800mAh की बैटरी के साथ 35W फास्ट USB Type-C चार्जिंग दिया है। इस हैंडसेट को एक बार चार्ज करने पर एक दिन आराम से चला सकते है। इसमें 7.5W रिवर्स चार्जिंग भी स्पोर्ट करता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Scroll to Top