Hyundai Kia Recalls : हुंडई किआ इलेक्ट्रिक कार्स को कम्पनी ने वापस मँगवाना शुरू कर दिया है. जिसका कारण चार्जिंग सॉफ्टवेयर में खराबी आना होना है. रिपोर्ट्स है की लगभग 1.7 लाख Hyundai Kia Electric Cars Recalls की जाएगी। जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर लोग तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर शिफ्ट हो रहे है. लेकिन इनमे फ़िलहाल कई कमियाँ और दिक्क़ते आ रहे है. जिनमें चार्जिंग स्टेशन की कमी, रेंज कम मिलना, और कई बार इनके चार्जिंग या अन्य किसी सिस्टम में खामी मिलना शामिल है।
Hyundai Kia Recalls
जानकारी के लिए बता दे कम्पनी ने चार्जिंग सिस्टम के सॉफ्टवेयर की कमी को दूर करने के लिए हुंडई किआ कि लगभग 1. 7 इलेक्ट्रिक को वापस शोरूम लाने के आर्डर दे दिए है।
परिवहन मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Hyundai Motor, Kia पर टेस्ला (NASDAQ:TSLA) सहित 12 कार्स के टोटल 2,32,000 से अधिक यूनिट्स को मैऩ्युफैक्चरिं डिफेक्ट के चलते वापस मँगाई जाएगी।
हुंडई मोटर एवं किआ की 1,69,932 यूनिट्स में चार्जिंग सॉफ्टवेयर में समस्या के चलते इनको रिकॉल किया जा रहा है। जिसमें हुंडई की आयोनिक 5और 6, जेनेसिस जीवी (60, 70, 80), Kia Electric 6 की लगभग 56 से ज्यादा यूनिट्स को रिकॉल किया जाना है।
क्या है समस्या
रिपोर्ट्स की माने तो Hyundai Kia Recalls का मुख्य कारण इनके चार्जिंग सॉफ्टवेयर में खामी होना है. जिससे व्हीकल्स को कम वोल्टेज में चार्ज करने में दिक्क्त आ रही है. जिसके कारन व्हीकल सफर करते समय अचानक बिच में रुक जाता है।
हुंडई अवंते की हेडलाइट्स में खराबी आ रही है, जिसके कारण टोटल 61,131 यूनिट्स को रिकॉल किया जा सकता है।
स्टेलेंटिस की जीप चेरोकी मॉडल की टोटल 527 यूनिट्स वापस मँगवाई जाएगी। जिनमें रिवर्स लाइट ज्यादा ऊंचाई पर लगाई गई है। और जीप रैंगलर प्लग-इन Hybrid EV की टोटल 148 यूनिट्स की हाई वोल्टेज बैटरी में त्रुटि पाई गई है.
टेस्ला मॉडल 3 में सेफ्टी फीचर ठीक से काम नहीं कर रहे है। जिनमे स्लो ड्राइविंग या रिवर्सिंग के दौरान पैदल चल रहे लोगों के लिए अलर्ट की ध्वनि एक्टिव नहीं हो रही है। जिसके कारण टोटल 136 यूनिट्स को रिकॉल किया जाना है।
डिस्कलमेर : इस ब्लॉग में Hyundai Kia Recalls से जुडी जानकारी उपलब्ध कराई गई है. जिसका सोर्स न्यूज़ और मीडिया है. इसकी किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाने पर आप हमे सूचित कर सकते है. लेख अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।
Hi, I’m Yogesh Dhiman, and I am working as a news writer. I write articles on various niches such as technology, finance, entertainment, and automobiles. I completed my graduation in journalism and, now I’m doing blogging full time.