Infinix Note 12 Pro 5G EMI Down Payments – Discount, EMI & Specifications के बारे में

Infinix Note 12 Pro 5G EMI Down Payments

Infinix Note 12 Pro 5G EMI Down Payments: आ गया, आ गया, 108MP Camera और 5000 माह की बड़ी बैटरी वाला Infinix Note 12 Pro 5G Mobile, जिसकी कीमत में 6,000 रूपये की गिरावट हुई है। अभी आए हमारे साथ इस डिवाइस को 3167 रूपये में कैसे मिलेगा बताते हैं।

Under 20000 रूपये का यह 5G Mobile बहुत सस्ता में बेचा जा रहा है। इसमें 108MP कैमरा और डाइमेंसिटी 810 5G चिपसेट मिलता है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन भी Gaming Smartphone जैसा ही दिया गया हैं। लंबे समय का इंतजार खत्म हुआ, यह स्मार्टफोन के स्टॉक खत्म होने से पहले खरीद लें। INFINIX Zero 5G EMI Down Payments जीरो रूपये देकर खरीदें। आइए जानते है Infinix Note 12 Pro 5G Price, Discount, Exchange Offer EMI Down Payments & Specifications के बारे में

Infinix Note 12 Pro 5G Price in India

Infinix Note 12 Pro 5G Price की बात करे तो, इंफिनिक के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाला मोबाइल के MRP 24,999 रूपये है। हड़बड़ाईये नही, जैसा हमने शुरू में ही बोला है की इसे आप Under 20000 में और 3167 रूपये में भी खरीद सकते हैं। पहले जान लेते हैं की इसे 20000 रूपये के अंदर के कैसे खरीदें? आसान है, Flipkart के ऑफिशियल साइट पर विजिट करो और खरीद लो। आइए जानते हां Infinix Note 12 Pro 5G Discount के बारे में

Infinix Note 12 Pro 5G Discount

Infinix Note 12 Pro 5G Discount price की बात करे तो, इंफिनिक्स के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाला ये वेरिएंट पर अभी फिलहाल, शायद छठ पूजा खातिर, 24 प्रतिशत के डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो की इसके MRP से 6,000 रूपये कम जाते हैं। जिसकी एक्चुअल कीमत 18,999 रूपये हो जाती है। आइए जानते है Infinix Note 12 Pro 5G Exchange Offers के बारे में

Infinix Note 12 Pro 5G Exchange Offers

Infinix Note 12 Pro 5G EMI Down Payments
Infinix Note 12 Pro 5G EMI Down Payments

Infinix Note 12 Pro 5G Exchange Offers की बात करे तो, 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर्स के तहत 16,500 रूपये तक कम हो सकते हैं। ध्यान रहे, इसके एक्सचेंज ऑफर्स आपके पुराने स्मार्टफोन के बैंड, ब्रांड और कंडीशन पर निर्भर करता हैं। अगर आपका पुराना स्मार्टफोन इसपर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर्स के क्राइटेरिया को पूरा करता है तो आप इसके पूरा लाभ उठा सकते हैं। अगर आपके पास Under 20000 रूपये की बजट है तो आप सीधे Flipkart के ऑफिशियल साइट पर जाकर खरीद लें। यहां हम कोई कमीशन नही मिलता है। आइए जानते है Infinix Note 12 Pro 5G EMI Down Payments के बारे में

Infinix Note 12 Pro 5G EMI Down Payments

Infinix Note 12 Pro 5G EMI Down Payments की बात करे तो, इसके 8जीबी रैम और 128जीबी के स्टोरेज वाले वेरिएंट पर एक ही ईएमआई प्लान दिया जा रहा है। 3167 रूपये प्रत्येक 6 महीने तक भुगतान करने पर यह स्मार्टफोन आपका हो जायेगा। Infinix Note 12 Pro 5G EMI Down Payments के तौर पर जीरो रुपया देना होगा। इसपर एनुअल इंट्रेस्ट रेट जीरो प्रतिशत लगता है।

अगर आपके पास इसे खरीदने के लिए under 20000 रूपये की बजट नही है तो किस्ती मतलब EMI से खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको अपने लोकल मार्केट के Bajaj Finserv से कॉन्टैक्ट करना होगा। उसके बाद आप इसे खरीद सकते हैं। आइए जानते है Infinix Note 12 Pro 5G Details के बारे में

Infinix Note 12 Pro 5G Details

FeatureSpecification
Display6.7 inch AMOLED
Resolution1080 x 2400 pixels
ProcessorMediaTek Dimensity 810 (6 nm)
Main Camera108 MP, f/1.8, 24mm (wide), PDAF
2 MP, f/2.4 (macro)
2 MP, f/2.4 (depth)
Battery5000 mAh, non-removable
Charging33W wired charging
Colors AvailableForce Black, Snowflake White, Snowflake
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Scroll to Top