Jawa 42 Price : जावा की एक और शानदार मोटरसाइकिल जिसका नाम जावा 42 है. यह राइडिंग बाइक अपनी शानदार लुक की वजह से भारतीय बाजार में बहुत चर्चा में आ रही है. इस बाइक में 294 सीसी का इंजन दिया जाता है. और यह बाइक भारतीय बाजार में पांच वेरिएंट और 12 बेहतरीन कलर विकल्प के साथ उपलब्ध है. और यह एक राइडिंग बाइक होने के साथ ही 33 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकाल कर के दे देती है. आगे इस जावा की मोटरसाइकिल की और सभी जानकारी दी गई है.
Jawa 42 On road Price
जावा 42 के ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह पांच वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. इसके पहले भी वेरिएंट की कीमत 2,23,190 लख रुपए है. और इस बाइक के दूसरे वेरिएंट की कीमत 2,24,601 लाख रुपया हैं. और इस बाइक के तीसरे वेरिएंट की कीमत 2,29,966 लाख रुपया हैं और इस बाइक के सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 2,30,966 लाख रुपया हैं. और शानदार बाइक का कुल वजन 182 किलो का है. इस बाइक की सीट हाइट 786 mm की है.
Feature | Specification |
Engine Capacity | 294.72 cc |
Mileage | 33 kmpl |
Transmission | 6 Speed Manual |
Kerb Weight | 182 kg |
Fuel Tank Capacity | 13.2 litres |
Seat Height | 765 mm |
Jawa 42 EMI Plan
जावा की इस बाइक को अगर आप खरीदने का विचार कर रहे हैं और आप इसको किस्तों पर खरीदना चाहते हैं. तो इसमें आप ₹23000 की डाउन पेमेंट करके अगले तीन सालों के लिए 6% ब्याज दर के साथ 6,176 हजार रुपए प्रति महीने की किस्त पर अपने घर ले जा सकते हैं.
Jawa 42 Feature list
अगर इस जावा की बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते हैं. जैसे की एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, साथ में ही पास स्विच और इसके अन्य फीचर में हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप बल्ब, लो बैट्री इंडिकेटर जैसे बहुत सी सुविधा इस मोटरसाइकिल में दी जाती है.
Feature | Details |
Instrument Console | Analogue and Digital |
Speedometer | Analogue |
Odometer | Digital |
Additional Features | Twin Exhaust, Passenger Footrest |
Safety Feature | Pass Switch |
Jawa 42 Engine Specification
जावा की इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक DOHC का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाता है. और इस इंजन की मैक्स पावर 27.32 PS के साथ 26.84 Nm की टॉर्क पावर यह इंजन जनरेट करके देता है. और उसके साथी इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं. बारिश इंजन के साथ इसमें 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है जो कि इसको लगभग 33 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज निकाल कर के दे देती है.
Jawa 42 Suspension and brakes
जावा 42 के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर Telescopic Hydraulic Fork और पीछे की तरफ Gas Canister – Twin shock hydraulic सस्पेंशन की सुविधा इस मोटरसाइकिल में दी जाती है. और ब्रेकिंग की बात करें तो ड्यूल चैनल एब्स के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है.
Jawa 42 Rivals
इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर रॉयल एनफील्ड और हार्ले डेविडसन जैसी शानदार मोटरसाइकिल से होता है.
यह भी पढ़ें-
- Aprilia SXR 160 Specification, price, and EMI plan.
- मार्केट में आयी New Ducati StreetFigher V4 बाइक, जानें फीचर्स
Hi, I’m Yogesh Dhiman, and I am working as a news writer. I write articles on various niches such as technology, finance, entertainment, and automobiles. I completed my graduation in journalism and, now I’m doing blogging full time.