Mirzapur 3 Release Date : पंकज त्रिपाठी और अली फज़ल जैसे कलाकारों वाली वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। मिर्ज़ापुर के दोनों सीज़न के बाद अब दर्शक बेसब्री से तीसरे सीज़न का इंतज़ार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही मिर्ज़ापुर के तीसरे सीज़न (Mirzapur 3) की झलक भी दिखाई गई थी। इसके बाद अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि ये सीरीज़ कब रिलीज़ होगी। वेब सीरीज़ के क्रिएटर रितेश सिधवानी ने अब रिलीज़ (Mirzapur 3 Release Date) को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।
मिर्ज़ापुर का पहला सीज़न 6 साल पहले आया था
2018 में क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’ का पहला सीज़न आया था। इसे लोगों ने खूब पसंद किया। दर्शकों की डिमांड पर 2020 में इसका दूसरा सीज़न भी आया। अब फैंस बेसब्री से तीसरे सीज़न का इंतज़ार कर रहे हैं।
मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ का तीसरा सीज़न लाने में मेकर्स को करीब 4 साल लग गए। अब ‘मिर्ज़ापुर 3’ साल 2024 में रिलीज़ होने वाली है। हालांकि, रिलीज़ की तारीख को लेकर अभी कई कयास लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Amazon Prime Upcoming Web Series 2024: ‘मिर्जापुर’ से लेकर ‘पंचायत’ का नया सीजन जल्द ही आ रहा है
If you haven't seen this… Than nothing else worth. 💯
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) March 27, 2024
Here Is #Mirzapur and #FamilyMan worlds collides…😂#GudduBhaiya and #KaleenBhaiya grabs #ShrikantTiwari to reveal #Mirzapur3 release date.@BajpayeeManoj @alifazal9 @TripathiiPankaj 🔥#FamilyMan3 #ManojBajpayee… pic.twitter.com/gcREV3xeRg
Mirzapur 3 Release Date – कब रिलीज होगी ‘मिर्जापुर-3’?
‘मिर्ज़ापुर’ वेब सीरीज़ के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने ‘मिर्ज़ापुर-3’ की रिलीज़ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक न्यूज़ पोर्टल से बात करते हुए बताया कि ‘Mirzapur 3‘ जून से जुलाई के बीच रिलीज़ हो सकती है। रितेश के बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘मिर्ज़ापुर-3’ साल के बीच में पर्दे पर आ सकती है।
Mirzapur producer Ritesh Sidhwani teases return of Divyenndu’s Munna Tripathi in Season 3: “There's something interesting for…” https://t.co/GfPhZQDg2t pic.twitter.com/qMdQqy083v
— Netamaker (@netamakerIndia) March 29, 2024
फिलहाल ‘मिर्ज़ापुर-3’ की रिलीज़ डेट को लेकर कोई पक्की खबर नहीं आई है। फैंस भी इस वेब सीरीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि, खबर है कि किसी कारण से इस सीरीज़ की रिलीज़ में देरी हो रही है।
Mirzapur 3 Star Cast – ‘मिर्जापुर’ में दमदार स्टारकास्ट
मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ में कुलभूषण खरबंदा, पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, श्वेता त्रिपाठी, विक्रांत मैसी (Vikrant Massey), दिव्येंदु शर्मा, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, शीबा चड्डा, हर्षिता गौर, श्रिया पिळगांवकर (Shriya Pilgaonkar) और कई अन्य कलाकार नज़र आए थे। दूसरे सीज़न में विजय वर्मा और लिलिपुट जैसे कलाकार भी शामिल हो गए। अब फैंस की नज़र इस बात पर है कि तीसरे सीज़न में कौन-कौन से नए कलाकार होंगे।
🚨 Production Company: Excel Media and Entertainment LLP
— The movies Handle (@TheMoviesHandl) March 19, 2024
Key Cast: Pankaj Tripathi, Ali Fazal, Shweta Tripathi Sharma, Rasika Dugal, Vijay Varma, Harshita Gaur, Anjumm Sharma, Priyanshu Painyuli, Sheeba Chadha, Rajesh Tailang, Manurishi Chadha #Mirzapur3 #Mirzapur pic.twitter.com/DNOzEElrn8
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।
अखिल कुमार फिल्मो का बड़ा शौक है. इसलिए kadakkhabar.com के एंटरटेनमेंट का जिम्मेदारी मैं सभालता हूँ. जितने भी मूवी, ट्रेलर,वेब सीरीज से जुड़े कंटेंट है, वो सभी लिखने की जिम्मेदारी हमारी है. मैं पिछले 3 सालों से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ और पिछले साल से kadak khabar के जुड़ा हूँ.