Motorola Edge 50 Fusion Launch Date in India: अगर आप मिडरेंज के बजट में एक नया परफॉरमेंस से भरपूर स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे है तो मोटोरोला लेकर आ रहा है एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन जिसका नाम Motorola Edge 50 Fusion है, इसके लीक रेंडर्स सामने आ गये है, जिसके मुताबिक बताया जा रहा है की इसमें 5000mAh बैटरी और 68W का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा, कम्पनी इसे 22 से 25 हज़ार के बिच प्राइस पॉइंट पर लांच करेगी.
जैसा की आप सब जानते होंगे मोटोरोला एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हालही में कम्पनी ने अपने Motorola G24 Power को भारतीय बाज़ार में लांच किया है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है, Motorola Edge 50 Fusion में 6.72 इंच का बड़ा Curved डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन का पावरफुल प्रोसेसर दिया जायेगा, आज हम इस लेख में Motorola Edge 50 Fusion Launch Date in India और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे.
Motorola Edge 50 Fusion Launch Date in India
बात करें Motorola Edge 50 Fusion Launch Date in India के बारे में तो कम्पनी ने अपने अधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुआ बताया है की यह फ़ोन भारत में 1 अप्रैल 2024 को भारत में दोपहर 12 बजे फ्लिप्कार्ट पर लांच करेगी.
Motorola Edge 50 Fusion Specification
Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन 1 के चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन तीन कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे बेज, ब्लैक और पीच कलर शामिल होंगे, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 8GB रैम, 50MP प्राइमरी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.
Motorola Edge 50 Fusion Specification
Motorola Edge 50 Fusion Display
Motorola Edge 50 Fusion में 6.72 इंच का बड़ा OLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 402ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 1100 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 144Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.
Motorola Edge 50 Fusion Battery & Charger
Motorola के इस फ़ोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 68W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में मात्र 42 मिनट का समय लगेगा.
Motorola Edge 50 Fusion Camera
Motorola Edge 50 Fusion के रियर में 50 MP + 13 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कमरा की तो इसमें एक 32MP का सेल्फी कमरा दिया जायेगा, जिससे 2K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Motorola Edge 50 Fusion RAM & Storage
मोटोरोला के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम और 128GB/256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, इसमें कोई मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा.
हमने इस आर्टिकल में Motorola Edge 50 Fusion Launch Date in India और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें.
Hi, I’m Yogesh Dhiman, and I am working as a news writer. I write articles on various niches such as technology, finance, entertainment, and automobiles. I completed my graduation in journalism and, now I’m doing blogging full time.