Mahindra Thar: ने बहुत समय से भारतीय मार्किट में भौकाल मचाया हुआ है कंपनी पिछले कुछ सालो से महिंद्रा फाइव डोर वैरिएंट को बनाने पर काम कर रही है और अब कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट अन्नोउंस करदी है ये Suv 15 अगस्त को लांच होगी. आइये इसके बारे में सारी डिटेल्स और इसकी कीमत जानते हैं.
महिंद्रा 5 डोर फीचर्स –
इसमें 10.25- इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गयी है. रियर में ac वेंट्स दिया गया है. प्रीमियम लुक देने के लिए मेटल हार्ड टॉप का सनरूफ दिया गया है. थार 5 डोर में लोंगर व्हीलबेस आने की भी उम्मीद है.
महिंद्रा ने इस थार वर्शन में रियर डिस्क ब्रेक भी दिए हैं लेकिन ये सिर्फ लॉन्गर व्हीलबेस वाले वैरिएंट में देखने को मिलेगा. एंटरटेनमेंट के लिए कार में 10.25-inch की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गयी है जो स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी प्रदान करती है
सबसे अच्छा फीचर जो मुझे पर्सनली अच्चा लगा वो Electrically Operated Fuel Lid ओपनर जिससे आप बिना चाबी के कार में बैठे बैठे फ्यूल भरवा सकते है. ये बटन स्टीयरिंग के पास में दिया है
Mahindra Thar 5 Door Engine Specifications –
इंजन की बात करे तो इस थार में डीजल और पेट्रोल दोनों वैरिएंट उपलब्ध होंगे. पेट्रोल के लिए 2.0 लीटर टर्बो चार्ज इंजन और डीजल के लिए 2.2 इंजन लगाया हुआ है.
दोनों वैरिएंट 6 मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगी. कंपनी इसमें फोर व्हील पॉवरट्रेन पेश कर सकती है. ये वर्शन थार 3 डोर से ज्यादा ताकतवर होगा
Mahindra Thar 5 Door Safety Features –
हमेशा की तरह महिंद्रा ने सेफ्टी के लिए ख़ास ध्यान दिया है. इसमें 6 airbags , फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर , ड्राइवर के लिए रियरव्यू कैमरा भी दिया गया है जो 360 डिग्री देखने का सपोर्ट करेगा. बाकी ट्रैक्शन कण्ट्रोल , सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे बेसिक फीचर भी ऐड किये गए हैं.
कीमत और प्रतियोगी कार –
यह कार 15 अगस्त को लांच होने वाली है इसकी कीमत 15 लाख रूपये [ ex showroom ] से शुरू होगी. ये कार फाॅर्स गोरखा 5 डोर और जिम्नी जैसी कार को कड़ी टक्कर देगी.
Hi, I’m Yogesh Dhiman, and I am working as a news writer. I write articles on various niches such as technology, finance, entertainment, and automobiles. I completed my graduation in journalism and, now I’m doing blogging full time.