New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare: जैसा की आप सब जानते है, अप्रैल या मई 2024 में भारत में लोकसभा के चुनाव होने वाले है, और सभी 18 साल से ज्यादा के उम्र वाले लोगो को वोट करना अनिवार्य है, ऐसे में जिन लोगो के पास वोटर ID नहीं है, उन्हें अब किसी भी दफ्तर या इनफार्मेशन सेण्टर के चक्कर काट ने की जरुरत नहीं है,
भारतीय चुनाव आयोग ने हालही में एक मोबाइल एप लांच किया जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे अपने पहचान पत्र के जरिये नए वोटर ID के लिए अप्लाई कर सकते है, साथ ही इस एप से ही इ वोटर ID डाउनलोड भी कर सकते है. आइये देखे New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare.
New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare
New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare आज हम आपको इससे समबन्धित सारी जानकारी बताएँगे, चुनाव आयोग ने हालही में एक मोबाइल एप लांच किया है, जिसके जरिये घर बैठे वोटर ID के लिए अप्लाई और डाउनलोड किया जा सकता है, इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है, अब आपको किसी भी दफ्तर के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है, चुनाव आयोग ने नए वोटर ID बनाने तथा डाउनलोड करना काफी आसान कर दिया है, बस आपको Voter Helpline मोबाइल एप को डाउनलोड करना है, और यहाँ से वोटर ID से समबन्धित सारे काम आसानी से कर सकते है.
Voter Helpline
Voter Helpline चुनाव आयोग द्वारा लांच किया गया मोबाइल है, जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे वोटर ID के लिए, और वोटर ID में करेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है, इस एक एप के मदत से आप हो रहे चुनाव से सम्बंधित सारी जानकारी प् सकते है, जैसे- कैंडिडेट इनफार्मेशन, इलेक्शन रिजल्ट, लेटेस्ट अपडेट, और भी बहुत सारी जानकारी केवल इस एक मोबाइल एप में पाया जा सकता है, आइये देखे New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare.
New Voter ID Eligibility Criteria
आगर आप नया वोटर ID बनवाना चाहते है, चुनाव आयोग ने एक नियम निर्धारित किया है, जिसका पालन किये बिना आप नए वोटर ID के लिए अप्लाई नहीं कर सकते, आइये आपको बताये कौन से है वो नियम.
- आवेदककर्ता मूल रूप से भारत का निवाशी होना चाहिए, तब जाकर वह नए वोटर ID के लिए अप्लाई कर सकता है.
- आवेदककर्ता की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी ही चाहिए.
- आवेदक के पास रेजिडेंट प्रूफ होना चाहिए, जैसे- पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो और ID प्रूफ ये सारे डाक्यूमेंट्स होना जरुरी है, तभी आप नए Voter ID के लिए अप्लाई कर सकते है.
How To Apply For New Voter ID
- सबसे पहले आपको यह एप डाउनलोड करना है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
- फिर आपको इस एप पर अपना अकाउंट बनाना होगा. जिसमे आपको अपना नाम, एक मजबूत पासवर्ड, मोबाइल नंबर और उसपे भेजा गया OTP डालना होगा, इतना करने के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा.
- आपके सामने एक पोर्टल खुलेगा जहाँ आपको वोटर ID से सम्बंधित कई सारी सुविधाए देखने को मिलेगी, जैसे- वोटर रजिस्ट्रेशन, डाउनलोड e-EPIC, कैंडिडेट इनफार्मेशन, इलेक्शन रिजल्ट, लेटेस्ट अपडेट जैसे और भी कई सारे सुविधाए दी जाती है, केवल एक एप में.
- फिर आप वोटर रजिस्ट्रेशन का आप्शन चुनकर नए वोटर ID के लिए अप्लाई, करेक्शन और आधार नंबर अपडेट कर सकते है.
- रजिस्ट्रेशन करने के कुछ ही दिनों के अन्दर आपका नया वोटर ID बनकर पोस्ट द्वारा आपके आधार में दिए गये है पते पर पहुँच जायेगा, साथ ही आप इसे Voter Helpline की सहायता से ऑनलाइन अपने मोबाइल में भी डाउनलोड कर सकते है.
हमने इस आर्टिकल में New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare और Voter Helpline की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.
यह भी पढ़ें-
- Nubia Z60 Ultra Launch Date in India: 6000 mAh बैटरी के साथ आ रहा है, Nubia का ये गेमिंग स्मार्टफ़ोन
- Samsung Galaxy S24 FE Launch Date in India: 12GB रैम और 108MP कैमरा के साथ आ रहा है Samsung का नया स्मार्टफ़ोन!
Hi, I’m Yogesh Dhiman, and I am working as a news writer. I write articles on various niches such as technology, finance, entertainment, and automobiles. I completed my graduation in journalism and, now I’m doing blogging full time.