Oppo F21 Pro 5G EMI Offers Price in India: OPPO F21 Pro 5G के MRP की बात करे तो फ्लिपकार्ट पर इसके 8/128 जीबी वाले वेरिएंट के 31999 रूपये दिए हैं। ओप्पो के इस डिवाइस को आप 4334 रूपये में भी खरीद सकते हैं। इसमें 16MP के सेल्फी कैमरा मिलता है।
Oppo के डिवाइस शानदार लुक देता है और इसमें दमदार परफार्मेंस भी होता है। अगर आप एक ऐसे ही स्मार्टफोन के तलाश में है जिसमे शानदार लुक, दमदार परफार्मेंस और भारी डिस्काउंट के साथ मिलता हो। इस पोस्ट मे हम Oppo F21 Pro 5G फोन के बारे में बात करने वाले हैं। आइए जानते है Poco F21 Pro 5G Price, Discount, EMI Plan & Specifications के बारे में
Oppo F21 Pro 5G Price in India
Oppo F21 Pro 5G Price in India की बात करे तो फ्लिपकार्ट पर इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 31999 रूपये हैं। ओप्पो के F21 Pro 5G फोन फ्लिपकार्ट पर दो कलर ऑप्शन मे आते हैं। पहला कॉस्मिक ब्लैक और दूसरा रेनबो स्पेक्ट्रम कलर है। आइए जानते है Oppo F21 Pro 5G Discount Offers के बारे में
Oppo F21 Pro 5G Discount Offers
Oppo F21 Pro 5G Discount Offers की बात करे तो फ्लिपकार्ट पर इसके रेनबो स्पेक्ट्रम कलर के 8/128 जीबी वाले वेरिएंट पर 28 प्रतिशत के डिस्काउंट मिल रहा है। इसपर अलग से एक्स्ट्रा 420 रूपये ऑफ किया जा रहा है। जिसका डिस्काउंट प्राइस 22779 रूपये इसकी एक्चुअल कीमत हो जाती है। इसी वेरिएंट के कॉस्मिक ब्लैक कलर पर 28 प्रतिशत के डिस्काउंट मिल रहा है, इस पर एक्स्ट्रा 2000 रूपये ऑफ किया जा रहा है। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 22990 रूपये हो जाते है।
इस फोन पर और भी कई तरह के ऑफर्स मिल रहे है जिसको आप Flipkart के ऑफिशियल साइट पर जाकर देख सकते हैं। आइए जानते है Oppo F21 Pro 5G EMI Offers Price in India के बारे में
Oppo F21 Pro 5G EMI Offers Price in India
Oppo F21 Pro 5G EMI Offers Price in India की बात करे तो इसके 8/128 जीबी वाले वेरिएंट पर दो EMI Plans मिल रहे हैं। जिसका Lowest EMI Plan 4334 रूपये प्रत्येक 6 महीने तक भुगतान करना होगा, जिसपर एनुअल इंट्रेस्ट रेट जीरो प्रतिशत है। OPPO F21 Pro 5G Down Payment जीरो रुपया देना होता हैं। इसके दूसरा EMI Plan 8667 रूपये प्रत्येक 3 महीने तक भुगतान करने पर यह स्मार्टफोन आपका जो जायेगा। जिसका एनुअल इंट्रेस्ट रेट जीरो प्रतिशत लगता है। इसका Down Payments जीरो रुपया देना होगा। अगर आपको यह स्मार्टफोन ईएमआई पर खरीदना चाहते है तो Bajaj Finserv के ऑफिशियल साइट जाएं। आइए जानते है Oppo F21 Pro 5G Specifications के बारे में
Oppo F21 Pro 5G Specifications
Oppo F21 Pro 5G में एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 है। Oppo F21 Pro 5G मे 6.4 इंच की Full HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल दिया है। डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट पर चलता है। स्मार्टफोन मे स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट और 8GB LPDDR4x रैम दिया है। इसमे 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।
Oppo के इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे मिलते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64MP का है जिसका अपर्चर f/1.7 है। दूसरा लेंस 2MP का माइक्रोस्कोप है जिसका अपर्चर f/3.3 है। तीसरा लेंस 2MP का मोनोक्रोम लेंस है जिसका अपर्चर f/2.4 है। स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.4 है।
Oppo F21 Pro 5G मे कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, 3.5mm का हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन मे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Oppo F21 Pro 5G मे 4500mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 33W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग दिया गया है।
Hi, I’m Jatin, and I am working as a news writer. I write articles on various niches such as technology, finance, entertainment, and automobiles. I’m pursuing my graduation in mass communication.