Owais Metal IPO Listing: ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग आईपीओ के शेयरों की आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्लेटफार्म पर धमाकेदार एंट्री हुई है। आईपीओ ओवरऑल 221 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।
Owais Metal IPO Listing
कंपनी के शेयरों की आज NSE के प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार एंट्री हुई है। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 87 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 250 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है। यानी कि आईपीओ निवेशक 187 % (Owais Metal Listing gain) मुनाफे में हैं ।
इतना ही नहीं शेयरों में तेजी लिस्टिंग के बाद भी जारी रही, बढ़कर शेयर 262.50 रुपये (Owais Metal Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इस हिसाब से देखें तो अब इस आईपीओ में निवेश करने वाले 202 % मुनाफे में हैं ।
Owais Metal IPO को मिला तगड़ा रिस्पांस
ओवैस मेटल मिनरल प्रोसेसिंग आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 फरवरी, 2024 को खुला था और 28 फरवरी, 2024 को बंद हुआ था। आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था, यही कारण था कि आईपीओ ओवरऑल 221 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी का 42.69 करोड़ रुपए का आईपीओ था। आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले नए शेयर जारी हुए हैं ।
Owais Metal IPO का रिजर्व हिस्सा
आईपीओ में 15% का हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स बायर्स (QIB) के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा नॉन इंस्टिट्यूट के लिए रिजर्व है।
Owais Metal and Mineral Processing के आईपीओ के लिए ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है। रजिस्ट्रार, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और मार्केट मेकर ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकिंग है। श्री सैय्यद ओवैस अली, श्री सैयद अख्तर अली और श्री सैय्यद मुतूर्जा अली कंपनी के प्रमोटर है।
जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?
आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी के लिए इक्विपमेंट खरीदने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
Owais Metal and Mineral Processing Ltd के बारे में
ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग लिमिटेड की स्थापना सन् 2022 में हुई थी और यह धातु और खनिजों के उत्पादन और प्रसंस्करण में लगी हुई है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी मध्य प्रदेश के मेघनगर में है। आईपीओ में शेयरों को जारी करके मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी इक्विपमेंट खरीदने, वर्किंग कैपिटल जरूरत को पूरा करने, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी। 31 दिसंबर, 2023 तक कंपनी का रेवेन्यू 39.77 करोड़ रुपए और शुद्ध मुनाफा 7.65 करोड रुपए था।
यह भी पढ़ें-
- V R Infraspace IPO: आ गया है एक और SME IPO, 4 मार्च को होगा ओपन
- TaTa Electric IPO: टाटा ग्रुप का आ रहा है एक और आईपीओ, 1 से 2 बिलियन डॉलर जुटाने का प्लान
Hi, I’m Jatin, and I am working as a news writer. I write articles on various niches such as technology, finance, entertainment, and automobiles. I’m pursuing my graduation in mass communication.