Samsung Galaxy Ring Price in India: MWC में सैमसंग ने पेश किया कमाल का स्मार्टरिंग, यहाँ देखे सारे फीचर्स!2024

Samsung Galaxy Ring Price in India

Samsung Galaxy Ring Price in India: जैसा की आप सब जानते होंगे सैमसंग एक साउथ कोरियन गैजेट्स निर्माता कम्पनी है, कम्पनी हालही में अपना एक धमाकेदार रिंग लांच किया है, जो की एक स्मार्टरिंग है, इस एक रिंग के जरिये आप अपने हेल्थ और फिटनेस का पूरा ख्याल रख सकते है, यह सिर्फ Android यूजर्स के लिए है, इस कमाल के छोटे से रिंग में फीचर्स की भरमार है, इसे अपने एक ऊँगली में पहनकर अपने हेल्थ से सम्बंधित सभी जानकारी पर जायेंगे, आइये देखे Samsung Galaxy Ring Price in India और स्पेक्स की जानकारी डिटेल में.

Samsung Galaxy Ring Specification

Samsung Galaxy Ring Price in India
Samsung Galaxy Ring Price in India

Samsung Galaxy Ring खासकर Android यूजर्स के लिए बनाया गया है, यह रिंग गोल आकार में आएगा जो वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ है, इस रिंग को पहनने में एक अच्छा लुक निकल कर आता है, इसे कम्पनी तीन कलर आप्शन के उतार रही है, जिसमे सेरेमिक ब्लैक, प्लैटिनम सिल्वर और गोल्ड कलर शामिल है, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हार्ट रेट मोनिटर, ब्लड आक्सीजन मोनिटर जैसे और भी कई सारे फिटनेस फीचर्स और सेंसर मिलते है जो निचे विस्तार से दिए गये है.

DESIGN AND BODY
ShapeCircle
Water ResistantYes
Dust ProofYes
CONNECTIVITY
BluetoothYes
TECHNICAL
Compatible OSAndroid
FITNESS FEATURES AND SENSORS
Heart Rate MonitorYes
SpO2 MonitorYes
BP MonitorYes
PedometerYes
AltimeterYes
Sleep MonitorYes
Meters and SensorsCalorie Count, Step Count
Samsung Galaxy Ring Specification

Samsung Galaxy Ring Feature

Samsung Galaxy Ring Price in India
Samsung Galaxy Ring Price in India
  • Battery: कम्पनी का दावा है की यह रिंग एक बार चार्ज करने के बाद 9 दिनों का बैटरी लाइफ प्रदान करेगा.
  • Body: Samsung Galaxy Ring गोल आकर में आता है, जो वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ है.
  • Fitness Features & Sensor: इस स्मार्टरिंग में कई सारे फिटनेस फीचर्स दिए जाते है, जैसे- हार्ट रेट मोनिटर, SpO2 ब्लड आक्सीजन मोनिटर, BP मोनिटर, पेडोमीटर, अल्टीमीटर और स्लीप मोनिटर जैसे और भी कई सारे दिए जाते है.

Samsung Galaxy Ring Price in India

बात करें Samsung Galaxy Ring Price in India के बारे में तो कम्पनी द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी है, लेकिन कम्पनी ने हालही में इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया है, जबकि यह स्मार्टरिंग अभी तक मार्केट में बिकने के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है, कम्पनी का कहना है की इसे जल्द की मार्केट में बिकने के लिए उतारा जायेगा, मिली जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत ₹24,599 से शुरू हो जाएगी.

हमने इस आर्टिकल में Samsung Galaxy Ring Price in India और स्पेसिफिकेशन की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

यह भी पढ़ें-

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Scroll to Top