Shubhankar Mishra Net Worth: Income, Age, Wife

shubhankar-mishra-net-worth

Shubhankar Mishra Net Worth: यूट्यूब की दुनिया में आपने कई सारे पत्रकारों को देखा होगा जिन्होंने न्यूज चैनल के आलावा यूट्यूब पर भी कंटेंट बनाना शुरू किया और आज के समय में उनके यूट्यूब पर भी लाखो करोड़ो में Subscribers हो चुके हैं।

इसलिए आज हम यूट्यूब पत्रकारों को दुनिया में से Shubhankar Mishra की बात करने वाले हैं, अगर आप टेलीविजन पर न्यूज चैनल देखते हैं तो आपने Shubhankar Mishra को एंकरिंग करते जरूर देखा होगा। पत्रकार होने के आलावा आज के समय में Shubhankar Mishra एक लोकप्रिय YouTuber भी बन चुके हैं।

इसी कारण ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो Shubhankar Mishra Net Worth के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Shubhankar Mishra Net Worth के साथ उनके बारे में कई ओर जानकारी भी देने वाले हैं।

shubhankar-mishra-net-worth
shubhankar-mishra-net-worth

कौन हैं Shubhankar Mishra?

Shubhankar Mishra भारत के लोकप्रिय पत्रकार और YouTuber हैं, इनका जन्म भारत के उत्तर प्रदेश में 10 अप्रैल, 1993 को हुआ था। शुभंकर का पत्रकार के तौर पर कैरियर साल 2015 में शुरू हुआ था, जहा पर इन्हे India News टीवी न्यूज चैनल पर काम करने का मौका मिला था। जिसके बाद साल 2017 में शुभंकर ने Zee Media को पत्रकार के तौर पर ज्वाइन किया।

पर साल 2022 में शुभंकर मिश्रा को भारत के सबसे बड़े न्यूज चैनल Aaj Tak के साथ पत्रकार के तौर पर काम करने का मौका मिला और यही से लोगो ने इन्हे जानना शुरू कर दिया। इसी बीच शुभंकर मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म YouTube और Instagram पर भी न्यूज से जुड़े कंटेंट बनाने शुरू कर दिए। जिसके कारण आज शुभंकर मिश्रा की लोकप्रियता भारत में बहुत बढ़ चुकी हैं।

shubhankar-mishra-net-worth
shubhankar-mishra-net-worth

इस समय Shubhankar Mishra केवल सोशल मीडिया पर ही कंटेंट बनाते हैं, क्योंकि साल 2023 में इन्होंने Aaj Tak से रिजाइन दे दिया। जिसके बाद इन्होंने यूट्यूब पर अपना एक Podcast Show शुरू किया जो आज बेहद बढ़िया चल रहा हैं।

Shubhankar Mishra Net Worth

अगर Shubhankar Mishra के Income Sources की बात करें तो आज के समय में इन्हे YouTube, Instagram, News Anchoring और Brand Deals से इनकी मुख्य कमाई होती हैं। अगर Shubhankar Mishra के एक महीने की कमाई के बारे में बात करें तो शुभंकर इस समय हर महीने 8 से 12 लाख रुपए कमाते हैं।

वही अब Shubhankar Mishra Net Worth के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार शुभाकर मिश्रा की कुल संपति लगभग 4 से 5 करोड़ रुपए की हैं।

Shubhankar Mishra Monthly IncomePer Month ₹8 to ₹12 Lakhs
Shubhankar Mishra Net WorthApprox. ₹4 to ₹5 Crore
shubhankar-mishra-net-worth

Shubhankar Mishra YouTube Income

shubhankar-mishra-net-worth
shubhankar-mishra-net-worth

अगर Shubhankar Mishra YouTube Income की बात करें तो आज के समय में शुभंकर के यूट्यूब चैनल पर 2 मिलियन से अधिक Subscribers इनके साथ जुड़े हुए हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर Shubhankar अधिकतर न्यूज और Podcast विडियोज बनाते होते हैं।

वही Shubhankar Mishra की YouTube Income की बात करें तो सिर्फ यूट्यूब की मदद से हर महीने इन्हे 4 से 5 लाख रूपए की कमाई होती हैं। अगर यूट्यूब पर एक ब्रांड डील की बात करें तो इसके लिए Shubhankar लगभग 5 से 6 लाख रुपए चार्ज करते हैं।

Shubhankar Mishra Instagram Income

shubhankar-mishra-net-worth
shubhankar-mishra-net-worth

Shubhankar Mishra इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, और इंस्टाग्राम पर Shubhankar Reels के मध्यम से न्यूज और पॉडकास्ट से जुड़ा कंटेंट लोगो के साथ शेयर करते हैं। आज के समय में Shubhankar के इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा Followers इनके साथ जुड़े हुए हैं।

अब अगर Shubhankar Mishra Instagram Income की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार इंस्टाग्राम पर एक ब्रांड डील करने का Shubhankar लगभग 8 से 10 लाख रुपए चार्ज करते हैं।

बहुत सारे लोग Shubhankar Mishra Wife के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि Shubhankar Mishra की अभी तक शादी नही हुई हैं और इंटरनेट पर भी इनके वाइफ को लेकर कोई जानकारी मौजूद नहीं हैं।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Shubhankar Mishra Net Worth के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Shubhankar Mishra Net Worth के बारे में पता चल सके।

अन्य पोस्ट भी पढ़े:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Scroll to Top