Tata Electric IPO: टाटा ग्रुप की कंपनी एक और आईपीओ लाने जा रही है। इस आईपीओ में टाटा ग्रुप का एक से दो बिलियन डॉलर जुटाने का प्लान है। इस आर्टिकल में हम टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) IPO के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Tata Electric IPO
अगर आप भी किसी टाटा कंपनी के आईपीओ का इंतजार कर रहे थे तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि क्योंकि टाटा ग्रुप की कंपनी एक और आईपीओ लाने जा रही है। जिसका नाम है Tata Passenger Electric Mobility limited IPO (TPEML IPO). 3 महीने पहले ही टाटा ग्रुप की एक और कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ आया था, जिसके जरिए कंपनी ने 30,42.51 करोड़ रुपए जुटाए है।
Tata Electric IPO Date
Tata Electric IPO date के बारे में अभी तक साफ नहीं हो पाया है की यह आईपीओ कब तक आएगा। यह कहा जा रहा है कि वर्ष 2025 से वर्ष 2026 में कंपनी आईपीओ (TPEML IPO) लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टाटा ग्रुप के इस आईपीओ के जरिए 1-2 बिलियन डॉलर जुटाने का प्लान बना रही है। हालांकि कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) को नेक्साॅन ईवी और टियागो ईवी मॉडल के पीछे का दिमाग कहा जाता है।
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड को लेकर पहली बार चर्चा तब शुरू हुई थी जब कंपनी ने जनवरी 2023 में टीपीसी से एक मिलियन डॉलर का फंड जुटाया था। ऐसे में अगर कंपनी का आईपीओ आता है तो कंपनी के लिए अपनी योजनाओं को तेजी से आगे आगे ले जाने के लिए अच्छा खासा फंड मिल सकता है।
TPEML के बारे में
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमटेड पैसेंजर जॉइंट टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है। इस कंपनी की शुरुआत साल 2021 में हुई थी। यह टाटा ग्रुप की सबसे नई कंपनी है। टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमटेड (TPEML) भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है, जो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले EV मॉर्डल नेक्साॅन ईवी और टियागो ईवी को बनाती है। टाटा मोटर्स 80% से अधिक मार्केट शेयर के साथ लीडर कार मेकर कंपनी है।
TATA Group लेकर आने वाला है कमाई का एक और मौका।
— Biz Tak (@BizTakOfficial) February 27, 2024
जल्द ही खुलने वाला है TPEML का IPO, इस रिपोर्ट में मिलेगी पूरी जानकारी।#TataGroup #TPEML #IPO pic.twitter.com/i1AgXhZtjH
भारत के EV मार्केट में TPEML की 73% हिस्सेदारी है । रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की वैल्यूएशन 9.5 से 10 बिलियन डॉलर है । टाटा मोटर्स ने 21 दिसंबर 2023 को अपने पहले डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक कार शोरूम का उद्घाटन किया है। कंपनी का कहना है कि वह धीरे- धीरे अन्य शहरों में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए डेडिकेटेड शोरूम खोलेगी ।
यह भी पढ़ें-
- Purv Flexipack IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स
- Fake Trading App: इन एप्प में करते है निवेश तो हो जाए सतर्क, RBI ने जारी की चेतावनी! 2024
Hi, I’m Jatin, and I am working as a news writer. I write articles on various niches such as technology, finance, entertainment, and automobiles. I’m pursuing my graduation in mass communication.