Tata Nexon EV Dark Edition Launched: डार्क रंग वाला टाटा नेक्सन का गाड़ी हो गया लॉन्च!

Tata Nexon EV Dark Edition Launched

Tata Nexon EV Dark Edition Launched: टाटा नेक्सन का डार्क वर्जन 4 मार्च 2024 को लॉन्च कर दिया गया है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक व्हीकल को 19 दिसम्बर 2019 को भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया था। इसके बाद से ही यह इलेक्ट्रिक व्हीकल पूरे भारत भर में धूम मचा रही है, और इसके अलग-अलग कॉन्फिगरेशन भी निकल गए हैं, जो मार्केट में अभी चल रहे हैं। टाटा मोटर्स ने इस गाड़ी की नई डार्क कलर को लॉन्च किया है, जो लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।

तो आपका स्वागत है मेरे इस Tata Nexon EV Dark Edition Launched मजेदार आर्टिकल में। मैं आज आपको टाटा मोटर्स द्वारा लॉन्च किये गए डार्क कलर वाले टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में पूरी डिटेलिंग के साथ बताने वाला हूं, तो कृपया इस Tata Nexon EV Dark Edition Launched आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Tata Nexon EV Dark Edition Launched

Tata Nexon EV Dark Edition Launched

Tata Nexon EV Dark Edition Launched: सभी कंपनियों की गाड़ियां अलग-अलग तरह के इलेक्ट्रिक व्हीकल निकल रही हैं, वहीं टाटा ने अपने पुराने वर्जन वाली गाड़ियों को अलग कलर में लॉन्च की है जो लोगों को पसंद आ रही है। हम आपको बता दें कि टाटा मोटर्स सभी गाड़ियों में सेफ्टी के तौर पर बहुत ज्यादा एफर्ट डालती है, और टाटा मोटर्स की सभी गाड़ियां फाइव स्टार रेटिंग की होती हैं।

टाटा नेक्सन डार्क एडिशन गाड़ी की प्राइसिंग की बात की जाए तो यदि आप टर्बो पैट्रोल फ्यूल इंजन वाला खरीदते हैं तो आपको 11.45 लाख रुपए से शुरू होती है, वहीं यदि टाटा नेक्सन का डार्क एडिशन इलेक्ट्रिक व्हीकल वाला खरीदते हैं तो वही गाड़ी आपको 19.49 लाख रुपए से शुरू होता है।

Tata Nexon EV Dark Edition Specifications

Tata Nexon EV Dark Edition Launched

नेक्सॉन ईवी लाइनअप का पहला मॉडल, रेगुलर, 127 हॉर्स पावर की मोटर के साथ आता है, जिसमें 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड को सिर्फ 9.9 सेकंड्स में प्राप्त किया जा सकता है। इसमें दो बैटरी विकल्प, 30.2 kWh और 40.5 kWh, तथा 7.2 kW चार्जर के साथ 8 घंटे में पूर्ण चार्ज होने की क्षमता है। इसका ARAI रेंज 312 किमी है और चार-स्तरीय रिजनरेटिव ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, आदि जैसी फीचर्स शामिल हैं।

दूसरी तरफ, नेक्सॉन ईवी प्राइम वेरिएंट ने 167 हॉर्स पावर तक की पावर के साथ एक नया डायनामिक डिजाइन प्रस्तुत किया है। इसमें दो बैटरी विकल्प, 30.2 kWh और 40.5 kWh, हैं, जिससे 7.2 kW चार्जर के साथ 8 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। DC 25 kW फास्ट चार्जिंग से 1 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज होने का दावा किया गया है। इसका ARAI रेंज 437 किमी है और इसमें भी चार-स्तरीय रिजनरेटिव ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, आदि फीचर्स शामिल हैं। नेक्सॉन ईवी प्राइम वेरिएंट टाटा नेक्सन का एक नया विकल्प है, जो पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ प्रदान किया जाता है।

FeatureNexon EVNexon EV Max
RevealedDecember 19, 2019May 2022
Motor Power (kW)94.7106.64
Horsepower127143
Torque (N⋅m)245250
Acceleration (0-100 km/h)9.9 seconds< 9 seconds
Battery Capacity (kWh)30.240.5
Charging Time< 8 hours (7.2 kW charger)
(7.2 kW charger or 15-ampere power cable)
Fast ChargingDC 25 kW (0-80% in 1 hour)
ARAI-rated Range (km)Up to 312Up to 437
Additional Features
Four-stage regenerative braking, cruise control, Autocomp System Limited battery
BasisStandard Nexon EVNexon EV Max
Tata Nexon EV Dark Edition Launched

हमारे वेबसाइट के इस Tata Nexon EV Dark Edition Launched पेज पर आने के लिए आपका धन्यवाद! कृपया इस Tata Nexon EV Dark Edition Launched पेज को अपने दोस्त रिलेटिव्स और वैसे लोगों पास शेयर करें जो गाड़ी खरीदने के लिए प्लान कर रहा है और ऐसे ही मजेदार कंटेंट हमेशा अपने के लिए हमारे वेबसाइट को होम पेज पर भी पहुंचे और नोटिफिकेशन को ऑन कर ले ताकि हमारा ताज़ा खबर आज तक सबसे पहले पहुंचता रहे।

यह भी पढ़ें-

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version
%%footer%%