Upcoming SUVs of Toyota: जापान की पॉपुलर वाहन निर्माता कम्पनी इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में अपने SUV पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए SUVs लांच करने की घोषणा की है। कम्पनी की ओर से जानकारी दी गई है, की कपंनी 4 नई SUV भारत में लांच करने के लिए तैयार है. आइये जानते है Upcoming SUVs of Toyota की Price, Featuers और Specifications से जुडी सम्पूर्ण जानकारी।
Upcoming SUVs of Toyota
जापानी व्हीकल्स निर्माता कम्पनी टोयोटा ने भारत में अपनी नई चार SUVs पेश करने की जानकारी दी है. जिनको जल्द से जल्द बाजार में बिक्री के लिए लिस्ट किया जा सकता है. यहाँ हम इन Upcoming SUVs से जुड़ा विवरण जैसे उनके फीचर्स, प्राइस और फोटो शेयर करेंगे।
Toyota Urban Taisor
टोयोटा Urban Taisor लांच करेगी। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट होगी। आगामी कुछ ही महीनों में इस दमदार suv को लांच किया जायेगा। इसमें फ्रॉन्क्स के समान ही 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस होगी। साथ ही इसमें एक लीटर टर्बो इंजन का भी ऑप्शन होगा। इसकी प्राइस 12 से 16 लाख रूपये तक हो सकती है।
Toyota Fortuner Mild Hybrid
Toyota Fortuner Mild Hybrid 7 सीटर SUV कार होगी। जिसमे माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है। इस दमदार कार में GD सीरीज के इंजन के साथ 40 वोल्ट हाइब्रिड सिस्टम को इंटीग्रेट किया जाने की रिपोर्ट्स है। जो कार के एवरेज को बढ़ाने के आलावा वातारण के लिए कम प्रदूषणकारी भी होगी। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस SUV Car को साल के अंत तक बाजार में लांच किया जायेगा।
Toyota Hyryder 7 Seater
इस 7 Seater SUV को 2025 तक बाजार में लांच करने के आसार है। जिसका सीधा मुकाबला MG Hector Plus, Citroen C3 Aircross और Tata Safari जैसी दमदार कार्स से होगा। रिपोर्ट्स है की यह एसयुवी 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन से लैस होगी।
Upcoming SUVs of Toyota, Electric SUV
जानकारी की ले बता दे टोयोटा और मारुती सुजुकी की पार्टनरशिप के बाद से ही ये एक दूसरे की SUVs और दूसरी अन्य कारों के रीबैज्ड वर्जन बाजार में लांच करने की योजना पर काम कर रहे है। ऐसे में सम्भावना है की मारुती सुजुकी की Electric SUV EVX के बाद टोयोटा भी अपनी Upcoming Electric SUV को इंडिया में लांच करेगी। जो साल 2025 तक मार्केट में नजर आ सकती है। ये एक High Range Electric Car होगी। जिसे एक बार फुल चार्ज करके 550 किलोमीटर तक की दुरी तय कर सकते है।
डिस्कलमेर : इस ब्लॉग में हमने टोयोटा अपकमिंग SUVs से जुडी जानकारी देंगे की कोशिश की है. जिसका सोर्स न्यूज़ मीडिया है. इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाएं जाने पर हमे जानकारी दे सकते है।
Hi, I’m Yogesh Dhiman, and I am working as a news writer. I write articles on various niches such as technology, finance, entertainment, and automobiles. I completed my graduation in journalism and, now I’m doing blogging full time.