Vivo T3X 5G Launch Date in India: Vivo के इस फ़ोन में मिलेगा 12GB रैम!

Vivo T3X 5G Launch Date in India

Vivo T3X 5G Launch Date in India: अगर आप बजट सेगमेंट में एक नया 5G स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे है, तो विवो लेकर आ रहा है, अपने T सीरीज के अंतर्गत एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन जिसका नाम Vivo T3X 5G है, इसके लीक रुमर्स सामने आ गये है, जिसके अनुसार बताया जा रहा है की इसमें 6GB रोम के साथ 6GB का वर्चुअल रैम और 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, साथ ही इसे अंडर 20K के बजट में लांच किया जायेगा.

जैसा की आप सब जानते होंगे की विवो एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हालही में कम्पनी ने अपने Vivo T3 को भारत में लांच किया है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. Vivo T3X 5G में 6.67 इंच का वाटरड्राप नौच डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट और 5000mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा. आज हम इस लेख में Vivo T3X 5G Launch Date in India और स्पेसिफिकेशन की सारी जानकारी साझा करेंगे.

Vivo T3X 5G Launch Date in India

बात करें Vivo T3X 5G Launch Date in India के बारे में तो कम्पनी द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, जबकि इसके स्पेसिफिकेशन के लीक सामने आ गये है, टेक्नोलॉजी जगत के प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स का दावा है की यह फ़ोन भारत में 11 अप्रैल 2024 को लांच होगा.

Vivo T3X 5G Specification

Vivo T3X 5G Launch Date in India
Vivo T3X 5G Specification

Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी 7020 चिपसेट के साथ 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आयेगा, जिसमे मरीन ब्लू और मरीन ब्लैक कलर शामिल है, इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh बैटरी, 64MP प्राइमरी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.

CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorSide-mounted
Display
Size6.67 inches
TypeIPS LCD
Resolution1080 x 2408 pixels
Pixel Density396 ppi
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate360 Hz
NotchWaterdrop
Camera
Rear Camera64 MP (main) + 8 MP (ultra-wide) + 2 MP (depth)
Front Camera8 MP
Video Recording1080p at 30 fps
Technical
ChipsetMediaTek Dimensity 7020
ProcessorOcta-core
RAM6 GB + 6 GB (Virtual RAM)
Internal Memory128 GB
Expandable MemoryUp to 1 TB (Hybrid)
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
Wi-FiYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Fast Charging44W
Vivo T3X 5G Specification

Vivo T3X 5G Display

Vivo T3X 5G Launch Date in India
Vivo T3X 5G Display

Vivo T3X 5G में 6.67 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2408px रेजोल्यूशन और 396ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता हैं, यह फ़ोन वाटर ड्राप नौच डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.

Vivo T3X 5G Battery & Charger

Vivo के इस फ़ोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 44W का फ़्लैश चार्जर मिलेगा, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 56 मिनट का समय लगेगा.

Vivo T3X 5G Camera

Vivo T3X 5G के रियर में 64 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Vivo T3X 5G RAM & Storage

विवो के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 6GB रैम के साथ 6GB का वर्चुअल रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, साथ ही इसमें एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा, जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है.

हमने इस आर्टिकल में Vivo T3X 5G Launch Date in India और उसके Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Scroll to Top