Xiaomi MIX Flip : xiaomi मोबाइल निर्माता कंपनी 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी के साथ में अपना फोल्ड होने वाला नया स्मार्टफोन बाजार में लाने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही श्यओमी द्वारा 100W के चार्जर के साथ में आने वाले Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन को लांच किया जाएगा जो की डिस्पले क्वालिटी और फीचर्स में काफी बेहतर होने वाला है। श्यओमी स्माटफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन मार्केट में लीक हो गई है। जिनके बारे में आज हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे।
Xiaomi MIX Flip Launch Date
श्यओमी कंपनी के इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि श्यओमी का यह स्मार्टफोन 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी के साथ में जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के अंदर बताया गया कि श्यओमी का यह स्मार्टफोन 15 मई 2024 तक लांच किया जा सकता है। चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कुछ संभावित स्पेसिफिकेशन।
Xiaomi MIX Flip Specification
Here’s the information organized into a two-column table:
Specifications | Details |
---|---|
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
– Octa core (3.2 GHz, Single Core + 2.8 GHz, Quad core + 2 GHz, Tri core) | |
RAM | 12 GB |
Display | Main Display: – Size: 6.78 inches (17.22 cm) – Type: LTPO AMOLED – Resolution: 1080×2520 px (FHD) – Refresh Rate: 144 Hz – Protection: Gorilla Glass – Features: Bezel-less with punch-hole display Cover Display: – Size: 3.26 inches (8.28 cm) – Type: OLED – Resolution: 422×682 px |
Camera | Rear Camera: – Dual Camera Setup – 50 MP Wide Angle Primary Camera – 12 MP Ultra-Wide Angle Camera – LED Flash – Video Recording: 4k @30fps Front Camera: – 32 MP Wide Angle Lens – Video Recording: Full HD @30 fps |
Battery | – Capacity: 4400 mAh – Charging: 100W Fast Charging; USB Type-C port |
General | – SIM Slots: Nano, Nano – 5G Supported in India – Internal Storage: 256 GB, Non Expandable |
Xiaomi Mix Flip camera, display, and design details leaked online. Take a look https://t.co/P38364yelh— Gadgets 360 (@Gadgets360) April 2, 2024
Xiaomi MIX Flip Display
श्यओमी स्माटफोन की डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी अपने इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले को बेहतर बनाने के लिए इसमें 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस amoled डिस्प्ले 144hz के रिफ्रेश रेट के साथ में देखने को मिल सकती है। यह स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ में ऑफर किया जा सकता है।
Read More:
Xiaomi 14 Ultra Photography Kit: Xiaomi ने लांच किया DSLR फोटोग्राफी किट
Vivo X Fold 3 Launch Date in India, Specification & Price
Xiaomi MIX Flip Camera
श्यओमी स्माटफोन की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो कंपनी अपने इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर लेंस का इस्तेमाल कर सकती है। इस स्मार्टफोन के अंदर कंपनी फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा के ऑफर कर सकती हैं, जो की वीडियो कॉलिंग वाली यूजर्स के लिए भी अन्य स्मार्टफोन की तुलना में बेहतर होगा।
Xiaomi MIX Flip Processor
श्यओमी स्माटफोन की प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें शानदार प्रोसेसर का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। यह 5G स्मार्टफोन अपने आप में काफी ख़ास बात इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर और एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा।
Xiaomi MIX Flip Battery
श्यओमी स्माटफोन की बैटरी की बात करें तो कंपनी अपने इस स्मार्टफोन की बैटरी को बेहतर बनाने के लिए इसमें फास्ट चार्जर सपोर्ट का भी इस्तेमाल करेगी। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने स्मार्टफोन के अंदर 100W की चार्जर के साथ में आने वाली 4400mAh की बैटरी ऑफर कर सकती हैं।
Xiaomi MIX Flip Price In India
श्यओमी स्माटफोन की भारतीय कीमत की बात करें तो कंपनी ने भी अपने इस स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च नहीं किया है और ना ही इसकी कीमत के बारे में जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत ₹90000 के आसपास हो सकती है। यह इसकी संभावित कीमत है।
Hi, I’m Jatin, and I am working as a news writer. I write articles on various niches such as technology, finance, entertainment, and automobiles. I’m pursuing my graduation in mass communication.