10 Craziest Tech We Saw At MWC 2024: आपको बता दे MWC का पूरा नाम मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस है, इसे इस साल बार्सिलोना (स्पेन) में आयोजित किया गया है, इस इवेंट में हमें कई सारे शानदार और फ्यूचरिस्टिक गैजेट्स देखने को मिले है, जो जल्द ही मार्केट में बिकने के लिए उपलब्ध होगा, 2024 में आपको जो भी नै टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और स्मार्टफ़ोन देखने को मिलेंगे, वो सभी इस इवेंट में नज़र आये है, आइये देखे 10 Craziest Tech We Saw At MWC 2024 में क्या-क्या अनोखी चीज़े देखि गयी है.
10 Craziest Tech We Saw At MWC 2024
आइये जाने की MWC आखिर है, आपको बता दे MWC यानि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यह एक इवेंट है पिछले कुछ सालो से स्पेन में आयोजित किया जाता है, इसमें लगभग सभि स्मार्टफ़ोन और टेक्नोलॉजी से सम्बंधित कम्पनिया हिस्सा लेती है, और अपने नए-नए प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी को पेश करती है, इस साल हो रहे MWC में हमें AI मोबाइल फ़ोन, ट्रांस्परेट लैपटॉप और बेंडेबल स्मार्टफ़ोन देखने को मिले है. आइये देखे 10 Craziest Tech We Saw At MWC 2024.
1. T Mobile
T Mobile यह एक AI से भरपूर स्मार्टफ़ोन है, इस फ़ोन में एप्प देखने को नहीं मिलेंगे, लेकिन आप इसमें वह सभी काम कर पाएंगे जो की एक स्मार्टफ़ोन में करते है, इसमें आपको कुछ भी करना हो तो उसके लिए चाहे आप वौइस् असिस्टेंट या प्रांप्ट का इस्तेमाल करके कर सकते है, इसमें इन्स्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब भी चला सकते है, और वो भी बिना एप्प के, आपको बस कमांड करना होगा..
2. Spika Tech Cardio
Spika Tech Cardio यह एक युरिपियन कम्पनी ने है, इसके तरफ से वेस्ट देखने को मिलता है, जिसको पहनने के बाद वह आपके हार्ट का हर एक पार्ट स्कैन कर देगा, जिसे कई एंगल से देख सकते है, इसके साथ VR दिया जायेगा, जिसकी सहायता से आप बारीक़ डैमेज देखे सकते है, यह सर्जन के लिए काफी फायदेमंद होगा, अब डाईग्नोस्टिक में भी AI का इस्तेमाल होते हुए देखने को मिलेगा.
3. hu.ma.ne
आपको बता दे hu.ma.ne एक AI पिन है, जिसे आप अपने कॉलर में लगाकर वौइस् कमांड दे कर काम करा सकते है, इसको किसी स्मार्टफ़ोन की जरुरत नहीं है, इसमें प्रोजेक्टर देखने को मिलता है, अगर आप किसी को मेसेज टाइप करने को बोल रहे है तो उस प्रोजेक्टर के जरिये अपने हाथ पर या और किसी भी जगह पर पिन का फोकस कराकर मेसेज देखे सकते है, इससे फ़ोन कॉल कर सकते है बिना मोबाइल का इस्तेमाल किये, इसमें इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर मिल जायेंगे.
4. Samsung Galaxy Ring
10 Craziest Tech We Saw At MWC 2024 में सैमसंग का यह रिंग आकर्षण का केंद्र बना हुआ था, सैमसंग ने इस साल आयोजित MWC इवेंट में अपना एक धमाकेदार फिटनेस रिंग लांच किया है, जो की एक स्मार्टरिंग है, इस एक रिंग के जरिये आप अपने हेल्थ और फिटनेस का पूरा ख्याल रख सकते है, यह सिर्फ Android यूजर्स के लिए है, इस कमाल के छोटे से रिंग में फीचर्स की भरमार है, इसे अपने एक ऊँगली में पहनकर अपने हेल्थ से सम्बंधित सभी जानकारी पर जायेंगे, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हार्ट रेट मोनिटर, ब्लड आक्सीजन मोनिटर जैसे और भी कई सारे फिटनेस फीचर्स और सेंसर मिलते है.
5. Lenovo Transparent Laptop
लेनोवो अपने अपकमिंग पारदर्शी लैपटॉप को MWC इवेंट के जरिये दुनिया के सामने रखा, कम्पनी द्वारा बताया जा रहा ही की यह लैपटॉप 17.3 इंच के बड़े माइक्रो LED डिस्प्ले के साथ आएगा, जो बॉर्डर लेस होगा, यह दुनिया का सबसे पहला ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले वाला लैपटॉप होगा, लेनोवो द्वारा इसके प्रोसेसर का खुलासा करते हुए बताया गया की इसमें Intel Core Ultra का प्रोसेसर दिया जायेगा और इसे ThinkBook सीरीज के अंतर्गत लांच किया जायेगा, सपाट टच स्क्रीन वाला कीबोर्ड दिया जायेगा, जिसका उपयोग ड्राइंग और डिजाईन बनाने के लिए किया जा सकता है, .
6. Mindy
Mindy एक बंद और अपने मोनिटर के साथ आता है, इसे केवल आपको अपने सिर पर पहनना है उसके बाद यह अपने मोनिटर में आपको कितना स्ट्रेस है, और कैसे मैनेज कर सकते है, फिसिकल एक्टिविटी करने के कई सारे सुझाव आपको देगा, जो आपके हेल्थ और दिमाग स्वस्थ रखने में मदत करेगा,
7. KC Technology
10 Craziest Tech We Saw At MWC 2024 KC Technology एक एप्प जो आपके बालो की सभी समस्याओ के बारे में मात्र 15 सेकंड के अन्दर बता देगा, इसके साथ एक छोटी से मशीन देखने को मिलेगी जिसे आपके सिर पर लगाने के बाद मात्र 15 सेकंड के अन्दर अपने डैशबोर्ड में आपके बालो की सारी जानकारी सामने रख देगी, जैसे- आपके बाल कितने घने है, किस रफ़्तार से झड़ रहे है, बालो की क्वालिटी क्या है, सारी जानकारी बता देगा.
8. Alef
यह 10 Craziest Tech We Saw At MWC 2024 का आठवा टेक है, आपको बता दे Alef एक हवा में उड़ने वाला कार होगा, जिसे अभी तक सामने नहीं रखा गया है, इस इवेंट में इसका केवल डेमो विर्सन रखा गया था, जिससे इसके डिजाईन और लुक का अनुमान लगाया जा सकता है, इसे पिछले कई MWC इवेंट में देखा गया है, लेकिन जानकारो द्वारा बताया जा रहा है की कम्पनी इसका जल्द दुनिया के सामने सफल परिक्षण करगी.
9. On Device AI
On Device AI यह एक AI फीचर है जो आने वाले समय में शाओमी, ओप्पो, विवो, और मोटो के स्मार्टफ़ोनों में देखने को मिलेगा, इसकी सहायता से आप बड़े आराम से मात्र एक क्लिक में फोटो जनरेट कर सकते है, जो की फ़िलहाल सैमसंग S24 में देखने को मिलते है, लेकिन आने वाले समय में इस AI फीचर्स के जरिये ये सारे फीचर आपको लगभग हर स्मार्टफ़ोनों में देखने को मिलेंगे.
10. Motorola Bendable Smartphone
10 Craziest Tech We Saw At MWC 2024 यह आखरी और सबसे बेस्ट टेक्नोलॉजी है, मोटोरोला इस साल 2024 में एक तगड़ा बेंडी फ़ोन लेकर आ रहा है, जिसे आप कही से मोड़ सकते है, उसे आप अपने कलाई पर घडी की तरह पहन सकते है, मोटोरोला के इस बेंडी स्मार्टफ़ोन 6.9 इंच का बड़ा FHD प्लस pOLED डिस्प्ले दिया जायेगा, इसका डिस्प्ले कई सारे आकार लेने में सक्षम होगा, यह स्मार्टफ़ोन AI फीचर्स से भरपूर होगा, जो की आजकल महंगे फ्लैगशिप फ़ोनों में देखने को मिलता है.
हमने इस आर्टिकल में 10 Craziest Tech We Saw At MWC 2024 की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.
यह भी पढ़ें-
- Nubia Z60 Ultra Launch Date in India: 6000 mAh बैटरी के साथ आ रहा है, Nubia का ये गेमिंग स्मार्टफ़ोन
Hi, I’m Yogesh Dhiman, and I am working as a news writer. I write articles on various niches such as technology, finance, entertainment, and automobiles. I completed my graduation in journalism and, now I’m doing blogging full time.