Divis Lab Success Story: 12वीं फेल सख्श ने बना डाली 1 लाख करोड़ की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी

divis-lab-success-story

Divis Lab Success Story: बिजनेस और स्टार्टअप की दुनिया में ऐसी कई सारी सफलता की कहानियां हैं जिसे लोग प्रेणना के रूप में लेते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए एक ओर प्रेणना दायक स्टार्टअप की कहानी लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आपको बहुत कुछ सीखने के लिए मिलेगा।

आज हम एक ऐसे सख्श की बात कर रह हैं जो अपनी 12वीं क्लास में दो बार फेल हुए थे और उनके घर वाले अथवा सभी रिश्तेदार उन्हे हमेशा ताने ही मारते रहते थे, पर आज उसी सख्श ने बिजनेस की दुनिया में करोड़ो की कंपनी बना डाली हैं।

यहां पर हम बात कर रहे हैं मुरली डीवी की जो कि Divis Labs कंपनी के फाउंडर हैं और आज इनका ये कंपनी लगभग 1 लाख करोड़ रुपए की बन चुकी हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Divis Lab Success Story के बारे में बताने वाले हैं कि कैसे मुरली डीवी ने ये करोड़ो की कंपनी बनाई हैं।

ऐसे हुई शुरुवात Divis Lab Success Story की

divis-lab-success-story

Murli Divi भारत के आंध्र प्रदेश राज्य से तालुक रखते हैं, इनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था जहा परिवार में बहुत ज्यादा आर्थिक तंगी बनी हुई थी। मुरली के पिता एक कंपनी में साधारण से कर्मचारी थे, जो अपनी तनख्वाह से पूरे परिवार का पालन पोषण करते थे।

अपने बचपन में मुरली पढ़ाई लिखाई में ज्यादा अच्छे नहीं थे और यही कारण था कि ये अपनी 12वीं क्लास में दो बार फेल हुए थे। पर इसके बावजूद उन्होंने कभी भी हार नही मानी और अपनी पढ़ाई जारी रखी जिसके कारण महज 25 साल की उम्र में मुरली डीवी साल 1976 में अमेरिका चले गए।

आपको ये भी बता दें कि Forbes India की रिपोर्ट के अनुसार मुरली जब अमेरिका जाने के लिए रवाना हुए थे तब उनके पास सिर्फ जेब में 500 रुपए ही थे। पर आज मुरली करोड़ो के मालिक बन चुके हैं।

अमेरिका में की नौकरी: Divis Lab Success Story

मुरली डीवी जब अमेरिका गए तब उन्होंने वहां पर फार्मासिस्ट के तौर पर काम करना शुरू किया, वहां अमेरिका में मुरली नौकरी करके हर साल लगभग 65,000 हजार डॉलर कमाते थे जो की भारत के 54 लाख रुपए बनते हैं।

अमेरिका में कुछ साल काम करने के बाद मुरली डीवी ने भारत वापस आने का प्लान फैसला किया, जब इन्होंने ये चीज प्लान की उस समय इनके पास सिर्फ 33 लाख रुपए थे।

भारत आकर शुरू किया अपना बिजनेस

अमेरिका से वापस भारत लौटने के बाद मुरली ने क्या करना हैं, ये भी इन्होंने तय नहीं किया था। पर फिर भी मुरली भारत वापस लौट आए। यहां भारत में लौटने के बाद साल 1984 में मुरली ने फार्मा सेक्टर में एक कंपनी के साथ काम किया। जहां काम करने के बाद साल 1990 में मुरली ने Divis Lab की शुरुवात की जिसकी पहली यूनिट इन्होंने तेलंगाना में स्थापित किया।

divis-lab-success-story

Divis Lab में मुरली ने दवाइयों के निर्माण में इस्तमाल होने वाले API यानी उसके कच्चे माल को तैयार करना शुरू किया। आज के समय में Divis Lab फार्मा सेक्टर में API बनाने वाले तीन बड़ी कंपनियों में से एक हैं।

आज बना चुकी हैं करोड़ो की कंपनी

साल 1984 में शुरू हुई Divis Lab आज एक करोड़ो की कंपनी बन चुकी हैं। इस समय बिज़नेस की दुनिया में इस कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 1 लाख करोड़ रुपए हैं। साथ में हर साल ये कंपनी करोड़ो रुपए में अपना रेवेन्यू बनाती हैं।

Divis Lab Success Story Overview

AspectDetails
Company NameDivi’s Laboratories
Founded1990
HeadquartersHyderabad, India
FounderDr. Divi Murali Krishna Prasad
Subsidiary Brands– Divi’s Laboratories (USA) Inc (New Jersey, USA) – Divi’s Laboratories Europe AG (Basel, Switzerland)
Manufacturing UnitsThree (Near Hyderabad and Visakhapatnam, India)
R&D CentersThree in India
Patents42
EmployeesMore than 17,000
Leadership– Dr. Divi Murali Krishna Prasad (Chairman and Managing Director) – Dr. Satchandra Kiran Divi (Whole-time Director & CEO) – Nilima Prasad Divi (Whole-Time Director, Commercial)
Recent AchievementTop three API manufacturers globally; one of the top API firms in Hyderabad
Industry Growth PredictionGlobal pharmaceuticals manufacturing industry CAGR of 11.34% from 2021 to 2028; Indian pharmaceutical sector expected to be worth US$ 49 billion in FY22
Notable AuditsUSFDA, EU GMP, HEALTH CANADA, TGA, ANVISA, COFEPRIS, PMDA, MFDS
MissionCreating value through high-quality APIs, custom synthesis, and sustainable leadership in chemistry
VisionAdding significance to manufacturing through core values and societal service
Core Business ValuesFinancial Stability, Reliable Supply Partner, Trustworthiness, Transparency, Complimentary
divis-lab-success-story

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Divis Lab Success Story की जानकारी मिल गई होगी इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर सांझा करे ताकि उन्हें भी Divis Lab Success Story की जानकारी मिल सके। ऐसे ही ओर आर्टिकल पढ़ने के लिए kadakkhabar.com के साथ जुड़े रहे।

यह भी पढ़े:

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version
%%footer%%