Hero Xtreme 160R EMI Plan : भारतीय बाजार में एक और बेहतरीन मोटरसाइकिल जो कुछ दिनों से मार्केट में चर्चा में आ रही है. यह मोटरसाइकिल अपने शानदार लुक की वजह से फेमस हो रही है. और यह मोटरसाइकिल चार वेरिएंट और 6 शानदार कलर ऑप्शन के साथ भारतीय मार्किट में उपलब्ध है. और उसके साथी इस बाइक में 163 सीसी का इंजन दिया जाता है. और यह इंजन इसको 49 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज निकाल कर के देती है. अगर इस मार्च के महीने में आप इस बाइक को खरीदने का सोच रहे हैं. तो यह सबसे अच्छा मौका साबित हो सकता है. आगे इस हीरो एक्सट्रीम 160 की पूरी जानकारी दी गई है.
Hero Xtreme 160R On Road price
हीरो एक्सट्रीम 160 के ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह बाइक भारतीय बाजार में चार वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. और इस बाइक के पहले वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 1,43,567 लाख रुपया हैं. इस बाइक के दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,47,560 लाख रुपया हैं. और उसके साथी इस बाइक में छह बेहतरीन कलर मिलते हैं. जैसे Stealth 2.0, Grey Red Stripe, Industriallight Grey, Mat Saphire Blue, Mat Axis शानदार कलर इस बाइक में मिलते हैं.
Feature | Specification |
Engine Capacity | 163 cc |
Mileage – ARAI | 49.65 kmpl |
Transmission | 5 Speed Manual |
Kerb Weight | 138.5 kg |
Fuel Tank Capacity | 12 litres |
Seat Height | 790 mm |
Highlight
Hero Xtreme 160R EMI Plan
इस बाइक को अगर आप इस होली के अवसर पर खरीदनेका विचार कर रहे हैं. तो यह सबसे अच्छा मौका साबित हो सकता है. अगर आपके पास इसको खरीदने के लिए नगद पैसे नहीं है. तो आप इसको कम क़िस्त पर भी खरीद सकते हैं. जिसमें 14000 हजार रुपए की डाउन पेमेंट करके अगले 36 महीना के लिए 9.7 परसेंट ब्याज दर के साथ 4,115 हजार रुपए प्रति महीने की किस्त बनवा सकते हैं. और इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं.
Hero Xtreme 160R feature list
हीरो एक्सट्रीम 160 बाइक के सुविधा में देखा जाए तो इसमें बेहद से फीचर मिलते हैं जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, एक स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, टेकोमीटर और इसके और फ्यूचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप, डीआरएलएस जैसे बेहद से फीचर इस बाइक में दी जाते हैं.
Feature | Description |
Bluetooth Connectivity | Yes |
Instrument Console | Digital |
USB Charging Port | Yes |
Tachometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Speedometer | Digital |
Odometer | Digital |
Seat Type | Split |
Clock | Yes |
Passenger Footrest | Yes |
Additional Features | XSens Technology, Auto Sail Technology, Gear Position Indicator, LED Winkers, Hazard Lights, Adjustable Brightness, External Grab Rail, Sporty Exhaust, Connect (Tow Away Alert, Topple Alert, Driving Score, Geo Fence Alert, Hero Locate, Trip Analysis, Vehicle Start Alert, Speed Alert, Live Tracking, Panic Alert, Remote Immobilization, Vehicle Diagnostic, Find My Bike) |
Highlight
Hero Xtreme 160R Engine specification
अगर इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें टंकी के नीचे 163 सीसी का एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक का तू वेलवेट सिंगल सिलेंडर इंजन इसमें दिया जाता है. यह इंजन 15.2 PS की शक्ति के साथ 8500 rpm की मैक्स पावर जनरेट करता है. इस इंजन के साथ इस बाइक की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई गई है. और इस बाइक में पांच स्पीड गियर दिए जाते हैं.
Hero Xtreme 160R Suspension and brakes
हीरो एक्सट्रीम 160 के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन का इस्तेमाल किया जाता है. और पीछे की तरफ 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन इसमें दिया जाता है. ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिएसिंगल चैनल एब्स के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ जोड़ा गया है.
Hero Xtreme 160R Rivals
हीरो एक्सट्रीम 160 का मुकाबला भारतीय बाजार में सिरी तौर पर किसी भी बाइक से नहीं होता है. लेकिन इसके कुछ प्रमुख राइफल्स हैं. जैसे की होंडा शाइन, होंडा एसपी 160, बजाज पल्सर N160 और बहुत सी बाइकों से होता है.
यह भी पढ़ें-
- BMW G 310 RR के EMI प्लान के बारे में जाने पूरी जानकरी
- Triumph Daytona 660 Price In India, Features And Specifications
Hi, I’m Yogesh Dhiman, and I am working as a news writer. I write articles on various niches such as technology, finance, entertainment, and automobiles. I completed my graduation in journalism and, now I’m doing blogging full time.