Motorola Edge 40 Discount Offer: फ्लिपकार्ड और ऐमज़ान पर अभी कुछ दिन पहले तक ऑफर सेल चल रहा था. अगर आप इस ऑफर में फोन लेना चूक गए तो टेंशन मत लीजिए, क्योंकि फ्लिपकार्ड पर ही Motorola Edge 40 को मात्र 9,749 रुपये में खरीद सकते है. कंपनी का ऐसे कहना है कि यह फोन दुनिया का सबसे पतला वाटरप्रूफ फोन है. इतना ही नहीं इस फोन को 0-100 पर्सेन्ट तक चार्ज होने मात्र 10 मिनट का समय लगता है.
मोटोरोला के इस फोन को 10 हजार से भी कम कीमत में ले सकते है, इसके लिए फ्लिपकार्ड अपने प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज ऑफर को चला रही है. अगर आपके पास सही कन्डिशन में पुराने फोन है और आप एलिजबल हो जाते है, एक्सचेंज ऑफर के लिए, तो आप इस फोन को मात्र 9,749 रुपये में खरीद सकते है. चलिए इस फोन के ऑफर और फीचर्स के बारें में विस्तार से चर्चा करते है.
Motorola Edge 40 Discount Offer
सबसे पहले इसके ऑफर के बारें में चर्चा करते है. इस फोन को 34,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. अभी इस फोन पर 8000 डिस्काउंट के बाद 26,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. इतना ही नहीं, इस फोन को तो आप 9,749 रुपये की कीमत पर भी ले सकते है. इसके लिए आपको Motorola Edge 40 के एक्सचेंज ऑफर की ओर जाना होगा, अगर आप एक्सचेंज ऑफर के लिए एलिजबल है, तो आप इसे 9,749 रुपये में ले सकते है. एक्सचेंज ऑफर के लिए सही कन्डिशन वाला फोन और लोकेशन पर निर्भर करता है.
अगर आप एक्सचेंज ऑफर के लिए एलिजबल नहीं है, तो Flipkart Axis Bank Card के थ्रु इस फोन को लेते है तो इसपर 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. चलिए इसके फीचर्स के बारें में चर्चा कर लेते है.
Motorola Edge 40 Display
फोन में 6.55 इंच का P-OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल का है. इसमें दुनिया का सबसे ज्यादा रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो 144 Hz का है. इसके डिस्प्ले में पंच होल डिजाइन को इन्सर्ट किया गया है और इस फोन में 3D Curved डिजाइन के साथ इसके डिस्प्ले को बनाया गया है.
Motorola Edge 40 Camera
इसमें दुअल कैमरा का सपोर्ट दिया गया है. जिसका प्राइमेरी कैमरा 50 MP का है, जो f/1.4 को सपोर्ट करता है और दूसरा कैमरा 13 MP का है, जो f/2.2 के साथ आता है. कैमरा फीचर्स के रूप में OIS, डुअल LED फ्लैश लाइट का भी इस्तेमाल किया गया है. विडिओ कॉलिंग और सेल्फ़ी जैसे फीचर्स के लिए इसमें 32 MP का सिंगल कैमरा सेन्सर को दिया गया है.
Motorola Edge 40 Battery & Charger
Edge 40 फोन में 4400 mAh पावर की लिथीअम – पॉलीमर बैटरी को दिया गया है, जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन में USE Type-C चार्जर केबल दिया गया है. फोन के बैटरी को वायरलेस चार्जर के मदद से भी चार्ज कर सकते है.
Motorola Edge 40 Specifications
इस फोन में सबसे ज्यादा पावरफूल फीचर्स में से एक है, कि यह फोन दुनिया का सबसे पतला वाटरप्रूफ फोन है. इस फोन में IP68 Rating का सपोर्ट देखने को मिल जाता है, जिसका साधारण मतलब यह है, कि इस फोन को 1.5 मीटर पानी के अंदर आधे घंटे के लिए रख सकते है.
Device Specifications
Feature | Specification |
---|---|
RAM | 8 GB |
Processor | MediaTek Dimensity 8020 |
Rear Camera | 50 MP + 13 MP |
Front Camera | 32 MP |
Battery | 4400 mAh |
Display | 6.55 inches (16.64 cm) |
Chipset | MediaTek Dimensity 8020 |
CPU | Octa-core (2.6 GHz, Quad core, Cortex A78 + 2 GHz, Quad core, Cortex A55) |
Architecture | 64 bit |
Fabrication | 6 nm |
Graphics | Mali-G77 MC9 |
Capacity | 4400 mAh |
Type | Li-Polymer |
Removable | No |
Wireless Charging | Yes |
Quick Charging | Yes, Turbo Power, 68W |
USB Type-C | Yes |
ये भी पढ़ें:
- Lava O2 Smartphone Specification: ₹7,999 में लॉन्च हुआ लावा का सस्ता स्मार्टफोन
- Motorola Razr 50 Ultra Launch Date in India: 12GB रैम के साथ मिलेगा 6.9 का फ्लिप डिस्प्ले!
Hi, I’m Jatin, and I am working as a news writer. I write articles on various niches such as technology, finance, entertainment, and automobiles. I’m pursuing my graduation in mass communication.