New Jeep Wrangler Facelift 2024 Price, Launch Date, Feature and More Details

New Jeep Wrangler Facelift 2024 Price

New Jeep Wrangler facelift 2024 : कंपनी द्वारा एक बहुत बड़ी न्यूज़ चर्चा में आ रही है जिसमें वह अपनी नई जनरेशन Jeep Wrangler लॉन्च करने वाले हैं. जीप रैंगलर बहुत से नई अपडेट और नए फीचर के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है. रिपोर्टर अनुसार यह जीप रैंगलर को भारतीय बाजार में 22 अप्रैल 2024 को लॉन्च करने वाले है और यह नई जीप अपने शानदार लुक की वजह से बहुत ज्यादा मार्केट में फेमस हो रही है. आगे New Jeep Wrangler facelift 2024 और सभी जानकारी दी गई है. 

Jeep Wrangler facelift 2024

भारतीय बाजार में जीप रैंगलर को 2019 मैं सबसे पहले पेश किया गया था.

Jeep Wrangler facelift 2024 Design 

अगर इस नई जीप रैंगलर फेसलिफ्ट के डिजाइन की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा बहुत सारे कॉस्मेटिक बदलाव कंपनी द्वारा किए गए हैं और इस जीप में आगे की तरफ 7 स्टॉल सिग्नेचर पैटर्न केसाथ में ऑल ब्लैक फ्रंट गिल दिया जाने वाला है. इस जीप मैं बाहरी तौर पर इसमें एलॉय व्हील के साथ बड़े इंच के टायर दिए जाने वाले हैं, जिससे इस शानदार गाड़ी का लुक एकदम धाकड़ लगे और उसके साथ ही भारतीय मार्केट में इसको लगभग 17 से 18 इंच के टायर के साथ पेस किया गया है

इसके साथ ही इस गाड़ी को भारतीय मार्केट में सॉफ्ट और हाई टॉप वैरियंट के साथ ही उपलब्ध किया जाने की उम्मीद है और ग्लोबल में ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि इसको बॉडी कलर्ड हार्ट आफ वेरिएंट के साथ में पेश किया जाएगा. इसके नए डिजाइन में इसको एक एग्रेसिव लुक कंपनी द्वारा दिया गया है

New Jeep Wrangler facelift 2024 Cabin And Features 

अगर इस नई जीप के फीचर और केबिन की बात करें तो इसके नए केबिन में बहुत से बदलाव किए गए हैं. इसके अंदर की तरफ सॉफ्ट सीट और नई लेदर सीट की सुविधा दी गई है उसके साथ ही इसमें केंद्रीय कंट्रोल सिस्टम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, वह पहले जैसा ही मिलने वाला है.

Jeep Wrangler facelift 2024
FeatureDescription
Cabin Features– Soft seats and new leather seats<br>- Unchanged central control system
Infotainment System– 12.3-inch touchscreen infotainment system<br>- Semi-digital instrument cluster
Connectivity– Wireless Android Auto and Apple CarPlay<br>- Wireless mobile charging
Comfort– Adjustable seats<br>- Cruise control<br>- Automatic climate control<br>- New music system
Safety– 4 to 6 airbags
Highlight

इस जीप के फीचर की बात करें तो इसमें अंदर की तरफ 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , वॉयरलैस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, और इसके अन्य फीचर में वायरलेस मोबाइल चार्जिंग , एडजेस्टेबल सीट्स,क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, नया म्यूजिक सिस्टम, और इसके सुरक्षा सुविधा में4 से 6 एयरबैग जैसी बहुत सी सुविधा इस नई जनरेशन जीप में मिलने वाली है.   

इस पोस्ट को भी पढ़े : सामने आयी New Mahindra Thar 5 डोर की लॉन्चिंग डेट, जाने सारी डिटेल्स

New Jeep Wrangler facelift 2024 Engine Specifications

इस जीप के इंजन की बात करें तो इसमें बोनट के नीचे 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन इसमें दिया गया है जो कि इसकी पुराने वेरिएंट में भी उपलब्ध है. और यह इंजन 270 बीएचपी के साथ 400 एनएम का पिक टॉर्क पावर जनरेट करके देता हैं. इस इंजन में 8 स्पीड कन्वेक्टर के साथ ऑटोमैटिक गियर बॉक्स दिए जाते हैं. जीप रैंगलर के इस वेरिएंट को 4wd वेरिएंट से लैस किया गया है, और यह फीचर इसके ऑफ रोडिंग में बहुत मददगार साबित होता है

New Jeep Wrangler 2024 Price in India

अगर इस नई जीत के कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत वर्तमान जीप से अधिक होने वाली है. इस नई जीप की कीमत लगभग 72 लख रुपए ऑन रोड से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. 

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version
%%footer%%