Radhika Marchant Father: इन दिनों इंटरनेट पर हर जगह राधिका मरचेंट और अनंत अंबानी की शादी की खबरें चल रही है। देश की सबसे बड़ी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के बारे में तो आप लोग भले भारतीय जानते होंगे। वहीं मुकेश अंबानी की नेटवर्थ के बारे में भी लोगों को भली भांति मालूम है। वही इन दिनों एक सवाल लोगों के मन में उठ रहा है, लोग जानना चाह रहे हैं की अनंत अंबानी के ससुर यानि कि राधिका मरचेंट के पिता के पास कितने पैसे हैं आखिर वह क्या करते हैं? उनका नाम क्या है?
राधिका मरचेंट की जल्द ही शादी आनंद अंबानी के साथ होने वाली है, कपल की शादी की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। आपको बता दूं कि इन दिनों गुजरात के जामनगर में प्री वेडिंग की रस में शुरू हो चुकी है। और 12 जुलाई को राधिका मरचेंट हमेशा के लिए अनंत अंबानी के हो जाएंगे। यह दोनों एक दूसरे के साथ-साथ फेरे ले चुके होंगे लेकिन यदि आप भी राधिका मरचेंट के पिता के बारे में जानना चाहते हैं, तो आज का आर्टिकल बिल्कुल आप लोगों के लिए है, तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
Radhika Marchant Father: राधिका के पिता है करोड़ों के मालिक
राधिका मरचेंट के पिता का नाम वीरेन मरचेंट है, वह और कर हेल्थ केयर के सीईओ हैं। राधिका की मां का नाम सलाम मर्चेंट है, राधिका की एक छोटी बहन भी है उनका नाम अंजली मर्चेंट है। राधिका का जन्म मुंबई में हुआ था हालांकि वह गुजरात की रहने वाली है। राधिका के पिता का नाम देश की करोड़पतियों के लिस्ट में शामिल है। इतना ही नहीं वीरेंन मरचेंट यानी राधिका के पिता भारतीय बाजार में कई बड़ी कंपनियों को मैनेज भी करते हैं
राधिका मरचेंट के पिता की नेटवर्थ
वहीं वीरें मरचेंट की संपत्ति की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार 755 करोड रुपए है। वही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राधिका मरचेंट की कुल संपत्ति 8 से 10 करोड रुपए की है, हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
अनंत और राधिका की लव स्टोरी
राधिका और आनंद की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों कॉलेज के दिनों के से ही एक दूसरे को डेट करते आ रहे हैं। अंबानी परिवार के कई सारे फंक्शन में राधिका को देखा जा चुका है। आपको बता दूं कि राधिका और अनंत ने पिछले साल जनवरी के महीने में ही सगाई की थी जहां फिल्मी जगत के बड़े-बड़े दिग्गज ने एंट्री ली थी।
यह भी पढ़ें-
- Anant Ambani And Radhika Merchant Pre Wedding में दुनिया भर की हस्तियां शामिल होंगी; परोसे जाएंगे 2500 तरह के पकवान
- Anant Ambani Viral Video: अनंत अंबानी का ये अवतार देख भावुक हैं लोग, Watch Video!
अखिल कुमार फिल्मो का बड़ा शौक है. इसलिए kadakkhabar.com के एंटरटेनमेंट का जिम्मेदारी मैं सभालता हूँ. जितने भी मूवी, ट्रेलर,वेब सीरीज से जुड़े कंटेंट है, वो सभी लिखने की जिम्मेदारी हमारी है. मैं पिछले 3 सालों से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ और पिछले साल से kadak khabar के जुड़ा हूँ.