Top 10 Multibagger Stocks for 2024 in india: भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024

Top 10 Multibagger Stocks for 2024 in india

Top 10 Multibagger Stocks for 2024 in india: शेयर मार्केट में बेहतर रिटर्न पाने के लिए, मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक और उन्हें खरीदने की टाइमिंग सही होनी चाहिए, हम आज यहां आपको Top 10 Multibagger Stocks for 2024 in india के बताने जा रहे हैं जो की भविष्य में बहुत ही अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

Top 10 Multibagger Stocks for 2024 in india

Psu stock BEL

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने डिफेंस सेक्टर से Bharat Electronics limited को खरीदारी के लिए चुना है। शेयर पर बुलिस रेटिंग के साथ 263 रू का अपसाइड टारगेट भी दिया है।

BEL कंपनी ने 15 मार्च को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 23 मार्च फिक्स किया गया है। Bel हाल ही की गिरावट के बाद शॉर्ट टर्म वैल्यूएशन काफी बेहतरीन हो गया है। सेगमेंट की अन्य कंपनियों के मुकाबले ऑर्डर बुक और बिक्री बेहतर है। कंपनी को 14 मार्च को 1940 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक Bel का कुल ऑर्डर बुक बढ़कर 32,716 करोड रुपए के पास पहुंच गया है।

TATA GROUP: Trent Ltd

Top 10 Multibagger Stocks for 2024 in india: टाटा ग्रुप के मल्टीबैगर ट्रेंट लिमिटेड स्टाक पर ब्रोकरेज का कहना है कि यह stock अभी और चमकेगा। इसका 1 साल का टारगेट 4,304 रू रखा गया है। इस शेयर ने पिछले 1 साल में 207 % का रिटर्न दिया है।

ट्रेंट लिमिटेड का मार्केट कैप 144337 करोड़ रुपए है। और कंपनी लगातार प्रॉफिट में चल रही है।

HDFC BANK

Hdfc Bank एक टॉप क्वालिटी स्टॉक है। इसका फंडामेंटल 1103152 करोड़ रुपए है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ से इस शेयर पर 90% मजबूत खरीद रेटिंग दी है। कई टॉप म्युचुअल फंड की इन्वेस्टमेंट भी एचडीएफसी बैंक में है। आप इन Best App For Mutual Funds in 2024 में इन्वेस्ट कर सकते है।

Hdfc Bank का शेयर प्राइस अभी 1452 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई 1757 रुपए है।

Axis Bank

Top 10 Multibagger Stocks for 2024 in india में से एक्सिस बैंक भी एक हाई क्वालिटी स्टॉक है। इसका मार्केट कैप 3,23,469 करोड़ रुपए है। एक्सपर्ट में स्टॉक पर 90% खरीद रेटिंग दी है। इस स्टॉक में पिछले 1 महीने से गिरावट आई है और ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक अब यह खरीदने का सही समय है।

एक्सिस बैंक की पिछले 1 साल परफॉर्मेंस देख तो यह शेयर करीब 28 फ़ीसदी बढ़ा हैं। और अगले 1 साल में 17 से 18 फीस दी और बढ़ सकता है इसका अप साईड टारगेट 1250 रुपए रखा गया है।

ITC

Top 10 Multibagger Stocks for 2024 in india में आईटीसी टॉप स्टॉक लिस्ट में आता है। आईटीसी के स्टॉक पर ब्रोकरेज फार्म ने खरीदारी की सलाह दी है और इसका प्रति शेयर टारगेट 515 रुपए रखा गया है। 14 मार्च, 2024 को शेयर का भाव ₹419 पर बंद हुआ है। आने वाले समय यह स्टॉक 23 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

ICICI BANK

ICICI BANK के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म हाउस और एक्सपर्ट्स ने मजबूत खरीदारी की रेटिंग दी है। शेयर का टारगेट प्राइस ₹1300 रखा गया है। 14 मार्च, 2024 को शेयर 1084 पर बंद हुआ। भविष्य में यह शेयर 20 % का रिटर्न दे सकता है।

RVNL

Ralway psu Stock रेल विकास निगम एक मल्टीबैगर स्टॉक है। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (MM RCL ) से 339,23,39,131.520 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है। बता दें मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू स्टॉक साल भर में 290 % से ज्यादा तेजी दिखा चुका है।

COAL INDIA

Top 10 Multibagger Stocks for 2024 in india : कोल इंडिया के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट 550 रुपए रखा गया है। 15 मार्च, 2024 को शेयर का प्राइस 415.25 रू पर बंद हुआ और भविष्य में यह शेयर 29 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

PAYTM one 97 Communication

Paytm के स्टॉक में आरबीआई की सख्ती के बाद जबर्दस्त गिरावट आई थी आरबीआई ने पेटीएम बैंक बैन कर दिया था।

और अब पेटीएम को यूपीआई में थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइड बनने की मंजूरी मिल गई है। इसमें एक्सिस बैंक एचडी एफसी‌ बैंक एसबीआई और यस बैंक शामिल है । इसी के आधार पर पेटीएम का शेयर दोबारा उड़ान भर सकता है।

SJVN

SJVN एक सरकारी सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी है और यह एक मल्टीबैगर स्टॉक भी है। कंपनी को 500 मेगावाट सोलर परियोजना के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से आर्डर मिला है। कंपनी ने उक्त परियोजना के निर्माण और विकास की अनुमानित लागत 2700 करोड़ रुपए होने का अनुमान लगाया ओर यह परियोजना गुजरात के खावड़ा में स्थित GIPCL सोलर पार्क में विकसित की जाएगी। साल भर में इस शेयर ने 220% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version
%%footer%%