3 Professional Photo Editing Website: इन वेबसाइट की मदत से करें अपने फोटो को प्रोफेशनल तरह से एडिट, यहाँ देखे पूरी जानकारी!

3 Professional Photo Editing Website

3 Professional Photo Editing Website: आज कल हर कोई अपने फोटो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट करना चाहता है, लेकिन उसके पास फोटो एडिटिंग से सम्बंधित ज्यादा जानकारी नहीं है, तो आज हम 3 Professional Photo Editing Website लेकर आये है, जिसकी मदत से आप चुटकियो में अपने एक साधारण फोटो को प्रोफेशनल एडिटर की तरह एडिट कर सकते है, और यहाँ तक की ये सभी वेबसाइट बिलकुल फ्री है, आप चाहे जितने फोटो को फ्री में एडिट करके डाउनलोड कर सकते है.

3 Professional Photo Editing Website

3 Professional Photo Editing Website

बात करे 3 Professional Photo Editing Website के बारे में तो इन तीनो फोटो एडिटिंग वेबसाइट के काम अलग-अलग है, जैसे एक वेबसाइट की सहायता से हम किसी भी इमेज का बैकग्राउंड केवल एक क्लिक में रिमूव कर सकते हिया, दुसरे से किसी भी किसी भी ब्लैक एंड वाइट फोटो या बेरंग तस्वीर में कलर डाल सकते है, और तीसरे वेबसाइट से अपने फोटो के किसी भी एंगल में लाइट डाल सकते है, इन सभी वेबसाइट से किये गये फोटो एडिट बिलकुल रीयलिस्टिक लगते है, आइये देखे कौन-कौन से है 3 Professional Photo Editing Website.

1. MagicEraser.io

MagicEraser.io यह एक कमाल का फोटो एडिटिंग वेबसाइट है, इसकी सहायता से आप किसी भी फोटो में कुछ ऐसी चीज़ है जो फोटो को ख़राब कर रहा है तो आप उसको इसके इरेज़र टूल से गायब कर सकते है, यह फीचर्स इस समय डेढ़ लाख के फ़ोन सैमसंग S24 सीरीज में दिया जा रहा है, और आप इस इसका इस्तेमाल बिलकुल फ्री में कर सकते है, बस आपको गूगल पर जाकर MagicEraser.io सर्च करना है सबसे पहले जो वेबसाइट आयेगी उसपर क्लिक करना है, उसके बाद आप जिस फोटो में से किसी अनवांटेड चीज़ को हटाना चाहते है, उसे अपलोड करके पेन्सिल टूल से उस चीज़ को सेलेक्ट करना है, बस आपका फोटो में से वह चीज़ हट जाएगी.

2. Palette.fm

Palette.fm इस वेबसाइट की मदत से आप किसी भी बेरंग फोटो, ब्लैक एंड वाइट फोटो में कलर भर सकते है, जो की एकदम रीयलिस्टिक लगेगा, आपको बता दे ये एक AI वेबसाइट है, जिससे की सहायता से आप किसी भी बेरंग फोटो में केवल एक क्लिक करते ही कलर भर सकते है, वो भी बिलकुल फ्री में, आपको गूगल या क्रोम पर जाकर Palette.fm सर्च करना है, उसके बाद आपके सामने Palette.fm का डैशबोर्ड खुल जायेगा, फिर आपको कोई सा भी बेरंग फोटो अपलोड करना, उसके बाद कुछ ही सेकंड के अन्दर ये आपके बेरंग फोटो में कलर भर देगा, और आप उस फोटो को बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है.

3. Clipdrop.co/relight

3 Professional Photo Editing Website

यह एक AI बेस्ड वेबसाइट है, इस वेबसाइट की मदत से आप किसी भी फोटो में किसी भी एंगल से लाइट डाल सकते है, मान लीजिये आपने कोई फोटो खीचा है, जिसका एक साइड काफी डार्क है, तो आप इस AI वेबसाइट की मदत ले सकते है, इसकी सहायता से आप उस डार्क एंगल में लाइट डाल सकते है, बस आपको गूगल या क्रोम पर जाकर Clipdrop.co/relight सर्च करना होगा, वहां जाकर आपको फोटो अपलोड करना होगा, फिर आप कर्सर की मदत से जिस भी एंगल में चाहे किसी भी कलर का लाइट डाल कर फोटो को डाउनलोड कर सकते है, और इससे एडिट किये हुए फोटो एकदम रीयलिस्टिक लगते है.

हमने इस आर्टिकल में 3 Professional Photo Editing Website की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

यह भी पढ़ें-

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version
%%footer%%