Jio Free Recharge kaise Milega: अगर आप भी एक जिओ सिम यूजर है, तो आपको पिछले कुछ दिनों से कई सारे ऐसे मेसेज आ रहे होंगे, जिनमे दावा किया जा रहा है, की आपको जिओ एक महीने का रिचार्ज बिलकुल फ्री में दे रहा है, आपको बता दे ये मेसेज बिलकुल फर्जी है, लेकिन Jio कुछ सर्तो पर आपको एक महीने का रिचार्ज फ्री में दे देगा, जिसकी जानकारी पाने के लिए आपको इस लेख को अंत तक पड़ना होगा.
Jio Free Recharge kaise Milega आपकी जानकारी के लिए बता दे, Jio अपने यूजर्स के बेहतरीन नेटवर्क प्रदान करता है, साथ ही सुविधा के लिए हमेशा एक से बढ़कर एक ऑफर लाते रहता है. हालही में Jio ने अपने उपभोक्ताओ को खुसखबरी देते हुए जानकारी साझा की है, की अगर कोई अपने प्रीपेड जिओ सिम में एक साल के प्लान का रिचार्ज करवाता है तो उसे एक महीने का एक्स्ट्रा रिचार्ज बिलकुल फ्री मिलेगा,
Jio Free Recharge kaise Milega
एक महीने का फ्री रिचार्ज बिलकुल फ्री पाने के लिए आपको जिओ के एनुअल प्लान का रिचार्ज करना होगा, इस प्लान में कई सारे फायदे मिलते है, जैसे, इस प्लान के अंतर्गत कई OTT प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन दिए जाते है, तो की काफी महंगे है, इस प्लान से आपके पैसो की भी बचत होती है, अगर आप जिओ के तिमाही प्लान का रिचार्ज करते है, तो आपको 866 का भुगतान करना पड़ेगा, जिसमे आपको कोई फ्री सब्सक्रिप्शन नहीं मिलती है, वहीँ आप एक बार एनुअल प्लान का रिचार्ज करते है तो आपको 3227 का भुगतना करना पड़ता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे जिओ के तिमाही प्लान से अच्छा है की आप इसके एनुअल प्लान का रिचार्ज करें, क्युकी अगर आप 866 के यानि तिमाही प्लान से चार बार रिचार्ज करते है तो आपको 3464 का भुगतान करना होगा, जबकि आप एक बार में 3227 एनुअल प्लान से रिचार्ज करने के बाद कई सारे OTT प्लेटफार्म के मजे भी उठा सकते है, वो भी बिलकुल मुफ्त में.
क्या-क्या मिलता है 2879 के रिचार्ज में?
जिओ के इस एनुअल प्लान में 2GB डाटा रोजाना मिलता है, साथ ही 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल दिया जाता है, इस प्लान के अंतर्गत जिओ सिनेमा, जिओ टीवि, जिओ सिक्यूरिटी, अमेज़न प्राइम विडियो और जिओ क्लाउड के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन बिलकुल फ्री में मिल जाता है, वो भी 365 दिनों के लिए.
हमने इस लेख में Jio Free Recharge kaise Milega और उससे सम्बंधित साड़ी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी है तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.
यह भी पढ़ें-
- यूं ही नहीं Down होते YouTube, Facebook, Instagram; इन वजहों से होता है ऐसा
- Child Aadhar Card Kaise Banaye: 10 मिनट में घर बैठे बनाये चाइल्ड आधार कार्ड इस वेबसाइट की मदत से!
अखिल कुमार फिल्मो का बड़ा शौक है. इसलिए kadakkhabar.com के एंटरटेनमेंट का जिम्मेदारी मैं सभालता हूँ. जितने भी मूवी, ट्रेलर,वेब सीरीज से जुड़े कंटेंट है, वो सभी लिखने की जिम्मेदारी हमारी है. मैं पिछले 3 सालों से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ और पिछले साल से kadak khabar के जुड़ा हूँ.