Mutual funds stocks: शेयर मार्केट से बेहतर रिटर्न पाने के लिए सही स्टॉक का चुनाव करना बहुत जरूरी है, ऐसा माना जाता है म्युचुअल फंड्स शेयरों का चुनाव बहुत ही सावधानी से करते हैं जो रिटेल निवेशक म्युचुअल फंड्स के पोर्टफोलियो पर नजर रखते हैं वह शेयर मार्केट से अच्छा रिटर्न निकालने में कामयाब होते हैं।
Top 5 Mutual Funds Stocks
जिस कंपनी का स्टॉक भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकता हैं Mutual funds उन्हीं स्टॉक में अपना पैसा लगाते हैं। हम आज आपको यहां पर top 5 Mutual funds के ऐसे शेयर बता रहे हैं जिनमें बहुत से म्युचुअल फंड्स ने फरवरी महीने में जमकर पैसा लगाया है। इसी के साथ आप Top 10 Multibagger Stocks for 2024 in india में भी निवेश कर सकते है।
Mutual Fund Scheme | 1-Year Return (%) |
---|---|
Bajaj Auto | 118% |
Trent Ltd | 192% |
Zomato | 191% |
Power Finance Corp | 256% |
Tata Motors | 125% |
Top 5 Mutual FundsStocks
Bajaj auto
बजाज ऑटो एक बहुत ही मजबूत फंडामेंटल का एक क्वालिटी स्टॉक है। यह शेयर पिछले 1 साल में 118 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. फरवरी 2024 तक के आंकड़े के हिसाब से 234 म्युचुअल फंड्स स्कीम ने पैसा लगाया हुआ है।
Trent Ltd
ट्रेंट लिमिटेड शुरू से ही टॉप म्युचुअल फंड्स का फेवरेट रहा है। पिछले 1 साल में यह शेयर 192 फ़ीसदी का रिटर्न दे चुका है और साल 2024 में लगभग 32 % का रिटर्न दिया है। फरवरी तक के आंकड़ों के अनुसार 208 mutual funds scheme का निवेश इस स्टॉक में है। mutual fund में निवेश करने के लिए आप इन Best App For Mutual Funds in 2024 का इस्तेमाल कर सकते है।
Zomato
Zomato एक फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी है और अपने बिजनेस को लगातार बढ़ा रही है। ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर पर मजबूत खरीद रेटिंग दी है। फरवरी के अंत तक के आंकड़ों के अनुसार इस शेयर में 250 म्युचुअल फंड्स स्कीम ने अपना निवेश किया हुआ है। पिछले 1 साल में जोमैटो शेयर ने 191 फीसदी रिटर्न दिया है और साल 2024 में अब तक 28 फीसदी रिटर्न दे चुका है।
Power finance corporation
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के स्टॉक से भी बेहतर रिटर्न आने की उम्मीद है। इसलिए 2024 में म्यूचुअल फंड्स स्कीम ने इस शेयर में भी अपना निवेश किया है। फरवरी के महीने में 218 mutual funds scheme ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन स्टॉक में निवेश किया हुआ है। यह शेयर पिछले 1 साल में 256 फ़ीसदी का रिटर्न दे चुका है।
Tata moter
टाटा मोटर मजबूत फंडामेंटल वाला एक क्वालिटी स्टॉक है। इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 125 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है और इस साल 2024 में अब तक 19 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। फरवरी 2024 के अंत तक के आंकड़ों के अनुसार 309 म्युचुअल फंड्स स्कीम का निवेश टाटा मोटर्स के शेयर में है।
Hi, I’m Jatin, and I am working as a news writer. I write articles on various niches such as technology, finance, entertainment, and automobiles. I’m pursuing my graduation in mass communication.